समस्तीपुर: जिले के हलईओपी क्षेत्र के सारंगपुर पश्चिमी पंचायत इतवारा गांव में अज्ञात अपराधियों (criminal) ने चाचा-भतीजे को गोली मारदी. दोनों को घायल हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल (sadar hospital) लाया गया जहां नाजुक हालत देख डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करते हुए बेहतर इलाज के लिए किया डीएमसीएच (DMCH) रेफर कर दिया. घायलों की पहचान स्थानीय वार्ड संख्या चार निवासी छोटू कुमार और चाचा मुकुल कुमार ठाकुर के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें :मोतिहारी: अपराधियों का तांडव, कपड़ा दुकानदार को दिनदहाड़े मारी गोली
घर के दरवाजे पर मारी गोली
जानकारी के अनुसार तीसबारा गांव के रहने वाले सुधीर कुमार ठाकुर के पुत्र छोटू कुमार ठाकुर अपने घर के दरवाजे पर बैठे हुए थे. उसी दौरान हथियारबंद अपराधी पहुंचे और छोटू ठाकुर पर गोलियों की बौछार कर दी. गोली की आवाज सुन चाचा मुकुल कुमार ठाकुर बचाने आए जहां अपराधियों ने उन्हें भी गोली मारकर फरार हो गए. गोलियों की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के ग्रामीण दौड़े और दोनों चाचा-भतीजे को घायल हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने दोनों की हालत नाजुक देख प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया.
घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है
छोटू कुमार ठाकुर के शरीर पर चार गोली और मुकुल कुमार ठाकुर के शरीर पर तीन गोली मारे जाने की बात बताई गई है. दोनों घायलों को सदर अस्पताल समस्तीपुर ले जाया गया है. घायल के पिता ने बताया कि घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं इस मामले पर हलई ओपी अध्यक्ष पवन कुमार यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए लिखित शिकायत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर शीघ्र कार्रवाई करने की बात बताई है.