बिहार

bihar

ETV Bharat / state

क्लास खत्म होने के बाद स्कूल परिसर में घूम रहे थे शिक्षक, अपराधियों ने मार दी गोली

समस्तीपुर में अपराध (Crime in Samastipur) की घटनाएं बढ़ गई हैं. अब एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने स्कूल में एक शिक्षक और उसके सहयोगी को गोली मार दी. दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, घटना के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. पढ़ें पूरी खबर...

समस्तीपुर में शिक्षक को गोली मारी
समस्तीपुर में शिक्षक को गोली मारी

By

Published : May 12, 2022, 3:06 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में शिक्षक को गोली मारी (Teacher Shot in Samastipur) गई है. जिले के के मुफस्सिल थाना इलाके के धर्मपुर में दिनदहाड़े अपराधियों ने शिक्षक सहित दो लोगों को गोली मार दी. गंभीर हालत में दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है. पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है. वहीं, गोलीबारी से इलाके में दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ें: प्रेमिका के हसबैंड को मारने के लिए दी थी सुपारी, मजदूर पति को देख बदला शूटर का मन, फिर...

समस्तीपुर में शिक्षक को गोली मारी: जानकारी के अनुसार कार्य ग्राम दरियापुर गांव के रहने वाले बिरजू राम धरमपुर हाई स्कूल में संस्कृत के शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. रोजाना की तरह वह स्कूल आए थे. क्लास समाप्त होने के बाद वह बरामदे पर टहल रहे थे, उसी उसी दौरान अपराधियों ने शिक्षक बिरजू राम को गोली मार दी. वहीं, गोली की आवाज सुनकर हाई स्कूल परिसर में घूम रहे विश्वनाथ राय बचाने गए तो उन्हें भी गोली मार दी.

दोनों हायर सेंटर रेफर:वहीं, आसपास के लोगों ने जख्मी शिक्षक सहित दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है. घटना की सूचना मिलने के बाद थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष विक्रम आचार्य अपने दल-बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचकर जख्मी शिक्षक और उनके सहयोगी से पूछताछ शुरू कर दी है. इस दौरान दोनों के परिजनों ने पुलिस के समक्ष बयान दिया है. इस मामले को लेकर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. उधर, इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details