बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: लोडेड पिस्टल के साथ कुख्यात गिरफ्तार, लूट और हत्या के कई मामले हैं दर्ज - robbery case

नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक कुख्यात को लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है.पूछताछ के दौरान अपराधी ने कई संगीन मामलों में अपनी संलिपत्ता स्वीकारी है.

लोडेड पिस्टल के साथ एक कुख्यात गिरफ्तार

By

Published : Oct 23, 2019, 1:23 PM IST

समस्तीपुर: जिले में नगर थाने की पुलिस ने एक कुख्यात को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि रेलवे कॉलोनी इंदिरा स्टेडियम के पास दो कुख्यात के घूम रहे हैं. सेक्टर पदाधिकारी और मोबाइल सिपाही जब वहां पहुंचे तो उन्हें देखते ही दोनों भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर एक को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान उसके कमर से लोडेड पिस्टल बरामद हुई.

लूट और हत्या के कई मामलों में है शामिल
पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि उसका नाम राजू उर्फ बिट्टू चौधरी है और वह बीएलोथ थाना मुसरीघरारी का रहने वाला है. कुख्यात ने स्टेशन रोड के पालीवाल ड्रग एजेंसी में लूटपाट के साथ कई अन्य जगहों पर लूट और हत्या के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. उसने बताया कि कुछ दिन पहले ही वह जेल से छूटकर आया है.

लोडेड पिस्टल के साथ एक कुख्यात गिरफ्तार

गिरफ्तार कुख्यात है पेशेवर अपराधी
प्रभारी पुलिस अधीक्षक विजय चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पेशेवर है. उस पर बिहार के कई जिलों में मामले दर्ज हैं. उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. इस गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ले रही है. वहीं दूसरे अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

प्रभारी पुलिस अधीक्षक विजय चौधरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details