समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार (Criminal Absconding from Court in Samastipur) हो गया. रहुआ गांव का रहने वाला राजा सहनी को चोरी के आरोप में 35,000 रुपये के साथ वारिसनगर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया था. कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद न्यायालय में पेशी के लिए पुलिस उसे बुधवार को सुरक्षा घेरे में लाई थी. पेशी के दौरान राजा सहनी हथकड़ी खोलकर पुलिसकर्मी को चकमा देकर फरार हो गया. घटना के बाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ें-PMCH में इलाज के लिए आया कैदी पुलिस की कस्टडी से फरार
कोर्ट परिसर से कैदी फरार:प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कैदी को जिस समय कोर्ट में लाया गया था. वह हथकड़ी में नहीं था. वहीं, सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि तीन मंजिला बिल्डिंग से कूदकर कैदी फरार हो गया. घटना की सूचना पर नगर थाने की पुलिस कोर्ट परिसर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस इलाके में नाकेबंदी करते हुए, फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. घटना के बाद कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फिर से एक बार सवालिया निशान उठ रहा है.