बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Murder In samastipur: जुआ खेलने के दौरान युवक की गोली मारकर हत्या - समस्तीपुर में फायरिंग

समस्तीपुर में जुआ खेलने के दौरान एक युवक की गोली मारकर हत्या (Young Man Shot Dead In Samastipur) कर दी गई. घटना को अंजान देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 8, 2023, 11:28 AM IST

Updated : Oct 8, 2023, 12:17 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुरजिले में जुआ खेलने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान हलई ओपी के कौआ गांव निवासी दीपक कुमार के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ चल रही है. मामला मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के अकलू चौक के पास का है. घटना के बाद दीपक के गांव में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़े- एक घर से उठीं तीन अर्थी, हर कोई रोया.. बहू और पोती की मौत के बाद दादा ने भी तोड़ा दम

कपड़े की दुकान चलाता था दीपक: घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि दीपक कपड़े का दुकान चलाता था. शनिवार शाम वह अपने दोस्त के साथ बाइक से ताजपुर जुआ खेलने गया था. जहां उसका कुछ लोगों से विवाद हो गया. ऐसे में वह खेल छोड़कर घर वापस आने गया. इसी दौरान देर रात मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के अकलू चौक के पास अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.

दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी:इधर, गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे. पता चला कि युवक की मौत हो चुकी है, जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉटम के लिए भेज दिया. साथ की जांच में जुट गई है. पुलिस मृतक के एक दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस:मामले को लेकर डीएसपी संजय कुमार पांडे ने बताया कि घटना को लेकर मुसरीघरारी थाने की पुलिस द्वारा जांच किया जा रहा है. मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद प्राथमिक दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मुसरीघरारी पुलिस दीपक के दोस्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.

"जानाकरी मिली है कि जुआ खेलने के दौरान विवाद हुआ और उसी में युवक की हत्या कर दी गई. मृतक के दोस्तों की तालाश की जा रही है. परिवार की तरफ से अभी कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन दिए जाने के बाद प्राथमिक दर्ज कर कार्रवाई तेज की जाएगी"-संजय कुमार पांडे, डीएसपी

Last Updated : Oct 8, 2023, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details