बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Samastipur Crime News: एसआईटी ने टॉप 20 में शामिल अपराधी को किया गिरफ्तार - समस्तीपुर का टॉप 20 अपराधी

समस्तीपुर जिला एसआईटी टीम को एक बड़ी कामयाबी मिली है. लूट-हत्या जैसे कांडों के वांछित एवं जिले के टॉप 20 अपराधियों की सूची में शामिल अपराधी अर्जुन दास उर्फ करिया को लूट की योजना बनाने के दौरान गिरफ्तार किया गया. पढ़ें, विस्तार से.

Samastipur Crime News
Samastipur Crime News

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 29, 2023, 4:02 PM IST

समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. टॉप 20 सूची में शामिल एक अपराधी को जिला SIT की टीम ने उजियारपुर से गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक लोडेड कट्टा एवं 9000 रुपये बरामद किये गये हैं. पुलिस की मानें तो वह अपराध की साजिश कर रहा था. एसआईटी टीम इसे बड़ी कामयाबी बता रही है. पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी लेकिन, हमेशा चकमा देकर फरार हो जाता था.

इसे भी पढ़ेंः Samastipur Crime: बेटी की शादी में लोन दिलाने के नाम पर जीजा-साला ने की 11 लाख की ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कैसे हुई गिरफ्तारीः मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधी की पहचना अर्जुन दास उर्फ करिया के रूप में की गयी. उस पर लूट और हत्या जैसे कई कांड दर्ज है. जिले के टॉप 20 अपराधियों की सूची में उसका नाम शामिल है. जिला पुलिस कप्तान विनय तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अपराधी अर्जुन दास ऊर्फ करिया ऊर्फ कल्लू मुसरीघरारी थाना अंतर्गत 2019 में रत्नेश पाल हत्याकांड, दलसिंह सराय थाना अंतर्गत 2020 में मोटरसाइकिल लूट, मुसरी घरारी थाना अंतर्गत 2021 में शशि नाथ झा हत्या कांड सहित दर्जनों कांड में आरोपी है.

एसआईटी का गठन किया गया : जिला पुलिस कप्तान ने बताया कि "टॉप 20 अपराधियों की सूची बनाई गई थी. जिसके गिरफ्तारी को लेकर SIT का गठन किया गया था. एसआईटी द्वारा लगातार राज्य में और राज्य से बाहर छुपे अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा था. इसी क्रम में SIT के द्वारा टॉप 20 सूची में शामिल कुख्यात अर्जुन दास उर्फ करिया उर्फ कल्लू को अपराध की साजिश करते उजियारपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया." पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details