बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बंद बोरे में मिला 8 वर्षीय बच्ची का शव, पुलिस ने मां को किया गिरफ्तार - murder in samastipur

Murder In Samastipur: समस्तीपुर में बंद बोरे में 8 वर्षीय बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने बच्ची की मां को गिरफ्तार कर लिया है. बच्ची की मां ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है. पढ़ें पूरी खबर.

समस्तीपुर में हत्या
समस्तीपुर में हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 5, 2024, 9:50 PM IST

समस्तीपुर: बिहार से समस्तीपुर में सनसनीखेज मामलासामने आया है. जहां एक मां ने अपने 8 वर्षीय बच्ची की हत्या कर शव को बोरे में बंद कर झाड़ी में फेंक दिया. घटना समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र की है. जहां शुक्रवार को किसान को खेत में बोरी में बंद एक 8 वर्षीय बच्ची की शव बरामद हुआ. किसान ने इसकी सूचना गांव में जाकर अन्य लोगों को दी. देखते ही ही आसपास को लोगों की भीड़ जुट गई.

समस्तीपुर में बच्ची का शव बरामद: सूचना पर खानपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच झाड़ी से प्लास्टिक के बंद बोरी को बाहर निकाला. पुलिस ने बोरी को खोलकर देखा कि उक्त बोरी में बच्ची की लाश मिली. फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

अवैध प्रेम संबंध का आरोप: ग्रामीणों ने बच्ची की मां पर अवैध प्रेम संबंध होने का आरोप भी लगाया है. लोगों को शक है कि मां के द्वारा किए गए कुकृत को बच्ची ने देखी होगी. इसी द्वेष में बेटी की हत्या कर शव को ठिकाने लगा दी होगी. फिलहाल पुलिस ने मृतक बच्ची के मां को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए थाने ले गई है.

बच्ची की मां ने अपराध स्वीकार की:सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे ने बताया है कि" पुलिस ग्रामीणों के गर्म तेवर को देखते हुए मृत बच्ची की मां को हिरासत में ले लिया है. पूछताछ में मृत बच्ची की मां ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है."

बच्ची से मां करती थी मारपीट: घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि बच्ची को तीन दिन से गांव में नहीं देखा जा रहा था. इसको लेकर ग्रामीणों के द्वारा बच्ची की मां से बच्ची के बारे में पूछा जा तो बच्ची की मां ने बच्ची को ननिहाल में होने की बात कह कर टाल दिया करती थी. ग्रामीणों ने बताया कि बच्ची गायब होने की सूचना बच्ची की मां ने थाने में भी नहीं दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पूर्व में मां के द्वारा लगातार बच्चों से मारपीट करती थी. उसे सही से खाना पीना भी नही दिया जाता था.

ये भी पढ़ें

Samastipur Murder: घर में घुसकर 11 साल के भतीजे के सीने में चाचा ने मारी गोली, पैसों को लेकर था विवाद

समस्तीपुर के बगीचे में बुजुर्ग का मिला शव, पुलिस ने हत्या की जताई आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details