बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में 8 वर्षीय बच्ची के साथ रेप और हत्या मामले का खुलासा, पिता ने ही घटना को दिया था अंजाम - Samastipur girl raped

Samastipur girl raped समस्तीपुर में रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है. दरअसल जिले के खानपुर थाना क्षेत्र में 8 वर्षीय बच्ची के रेप कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले का पुलिस ने उद्भेदन किया तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आये. बच्ची के साथ उसके पिता ने ही दरिंदगी को अंजाम दिया था. फिर उसकी हत्या कर शव फेंक दिया था. आरोपी पिता ने घटना में अपनी संलिप्त स्वीकार कर ली है. पढ़ें, विस्तार से.

समस्तीपुर
समस्तीपुर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 12, 2024, 10:18 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में एक पिता ने अपनी ही 8 वर्षीय बच्ची के साथ दरिंदगी की है. बच्ची की मौत हो जाने के बाद उसे झाड़ी में फेंक दिया था. घटना खानपुर थाना क्षेत्र की है. इस मामले में मृत बच्ची के मां के बयान पर एक प्राथमिक की दर्ज की गई है. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं शव को ठिकाने लगाने में मदद करने वाले घर के नाबालिग सदस्य को निरुद्ध कर लिया है.

क्या है मामलाः प्राथमिकी में मृत बच्ची की मां ने बताया कि वह अपने घर में सोई हुई थी. उनकी पुत्री अचानक जोर-जोर से चिल्लाने लगी कि पापा मुझे छोड़ दो. हल्ला सुनकर उठी तो देखा कि उनकी बेटी खाट पर बैठकर रो रही थी. पति खाट पर सोया हुआ था. उसके बाद वह बेटी को अपने पास लाकर सो गई. जब उनका छोटा बेटा जागा तो देखा कि बेटी गायब है. महिला के अनुसार 05 जनवरी 2024 को पित घर आया तो बेटी के बारे में पूछी. पति ने बताया कि बलात्कार कर जान से मार कर फेंक दिया. घर के एक नाबालिग परिजन के साथ मिलकर मोटरसाइकिल से शव को छबकी पोखर के किनारे झाड़ी में फेंक दिया है. पति ने धमकी दी थी कि यह बात किसी को बताओगी तो तुम्हें भी मार देंगे.

पुलिस ने किया गिरफ्तार: मामले की गंभीरता को देखते हुए खानपुर थाने की पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया. शव को ठिकाने लगाने में सहयोग करने वाले नाबालिग परिजन को भी पुलिस ने पकड़ लिया है. आरोपी पिता ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक और एक मोबाइल बरामद किया है. सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी पिता एवं नाबालिग को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

इसे भी पढ़ेंः पटना में छात्रा को बहला-फुसलाकर होटल ले गया, हैवानियत के बाद बनाया वीडियो

इसे भी पढ़ेंः समस्तीपुर के बगीचे में बुजुर्ग का मिला शव, पुलिस ने हत्या की जताई आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details