समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में एक पिता ने अपनी ही 8 वर्षीय बच्ची के साथ दरिंदगी की है. बच्ची की मौत हो जाने के बाद उसे झाड़ी में फेंक दिया था. घटना खानपुर थाना क्षेत्र की है. इस मामले में मृत बच्ची के मां के बयान पर एक प्राथमिक की दर्ज की गई है. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं शव को ठिकाने लगाने में मदद करने वाले घर के नाबालिग सदस्य को निरुद्ध कर लिया है.
क्या है मामलाः प्राथमिकी में मृत बच्ची की मां ने बताया कि वह अपने घर में सोई हुई थी. उनकी पुत्री अचानक जोर-जोर से चिल्लाने लगी कि पापा मुझे छोड़ दो. हल्ला सुनकर उठी तो देखा कि उनकी बेटी खाट पर बैठकर रो रही थी. पति खाट पर सोया हुआ था. उसके बाद वह बेटी को अपने पास लाकर सो गई. जब उनका छोटा बेटा जागा तो देखा कि बेटी गायब है. महिला के अनुसार 05 जनवरी 2024 को पित घर आया तो बेटी के बारे में पूछी. पति ने बताया कि बलात्कार कर जान से मार कर फेंक दिया. घर के एक नाबालिग परिजन के साथ मिलकर मोटरसाइकिल से शव को छबकी पोखर के किनारे झाड़ी में फेंक दिया है. पति ने धमकी दी थी कि यह बात किसी को बताओगी तो तुम्हें भी मार देंगे.