बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Samastipur Double Murder : समस्तीपुर में डबल मर्डर से हड़कंप, दो सगे किराना कारोबारी भाइयों की गोली मारकर हत्या

समस्तीपुर में डबल मर्डर (Murder In Samastipur) का मामला सामने आया है, जहां किराना व्यवसायी दो भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. ये घटना उस समय हुई जब दोनों अपनी किराना दुकान बंद करके घर लौट रहे थे, इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 19, 2023, 8:27 AM IST

Updated : Oct 19, 2023, 9:12 AM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में दो भाइयों की हत्या का मामला सामने आया है. अपराधियों ने गोली की बौछार कर दो किराना व्यवसायी को मौत की घाट उतार दिया है. घटना की सूचना पर रोसड़ा थाने की पुलिस दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि दोनों भाई अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. रास्ते में घात लगाए हथियारबंद अपराधियों ने गोली से बौछार कर दी जहां दोनों भाइयों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-Murder In samastipur: जुआ खेलने के दौरान युवक की गोली मारकर हत्या

दुकान बंद कर घर लौट रहे थे दोनों भाई: बताया जा रहा है कि रोसड़ा थाना क्षेत्र के पांचोपुर में दुकान चलाने वाले दो भाइयों की देर रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. दोनों भाई दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे. पहले से ही घात लगाए हथियारबंद अपराधियों ने दोनों भाइयों को गोलियों से छलनी कर दिया. जिसकी वजह से एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.

इलाके को पुलिस ने किया सील: घटना किसी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों भाइयों की पहचान सुमित चौधरी और अमित चौधरी के रूप में की गई है. घटना के बाद इलाके के व्यवसायियों में आक्रोश का माहौल है. घटना की सूचना पर रोसड़ डीएसपी भी अस्पताल पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली. उसके बाद उन्होंने बताया कि घटना को लेकर पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है. जल्द ही इसमें शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

"दोनों मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके को सील करते हुए जांच की जा रही है. घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा."-डीएसपी, रोसड़ा

Last Updated : Oct 19, 2023, 9:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details