समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुरमें अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. अपराधी आए दिन हत्या-लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पनरपुरा की है. जहां दोस्त के साथ पूजा का निमंत्रण देने जा रहे युवक को रास्ते में अपराधियों ने गोली मार दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्मट के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें :Samastipur Crime : पंचायत समिति सदस्य के पति की गोली मारकर हत्या, घात लगाए अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम
"युवक की हत्या हुई है. मृतक के परिजनों के द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद प्राथमिक दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के द्वारा छापेमारी कर रही है."- दलसिंहसराय थानाध्यक्ष
समस्तीपुर में युवक की हत्या: घटना के संबंध में मृतक के पिता ने बताया कि वारदात देर रात की है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को गांव में ब्राह्मण भोजन का कार्यक्रम था. जिसमें आने के लिए गांव के लोगों को भी न्योता देने के लिए पुत्र राजू अपने दोस्त के साथ गया था. इसी दौरान उसे गोली मारने की सूचना मिला. आनन फानन में जब दलसिंहसराय स्थित निजी अस्पताल पहुंचे. जहां उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी.
पुलिस कर रही छापेमारी: घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. दलसिंहसराय थानाध्यक्ष अपने दलबल के साथ दलसिंहसराय अस्पताल पहुंचे. जहां मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.