समस्तीपुर: लॉकडाउन-4 में भी विभिन्न प्रदेशों से प्रवासी मजदूरों के वापस लौटने का सिलसिला जारी है. वहीं वापस आए प्रवासियों के सामने रोजगार की समस्या खड़ी हो गई है. इसी बीच मंगलवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने प्रवासी मजदूरों की मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ एकदिवसीय धरना दिया.
समस्तीपुर: प्रवासी मजदूरों की मांगो को लेकर सीपीआई कार्यकर्ताओं ने दिया एक दिवसीय सांकेतिक धरना - एक दिवसीय सांकेतिक धरना
जिले के रोसडा़ अनुमंडल में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल कर प्रवासी मजदूरों को आवश्यक सहायता देने की सरकार से मांग रखी.
रोसरा अनुमंडल क्षेत्र के कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल कर सरकार के समक्ष अपनी मांगें रखी. बता दें कि लॉकडाउन के कारण सभी लोग घर वापस आने की जद्दोजहद में लगे हैं. कई प्रवासी जैसे तैसे अपने घर लौट रहे हैं. कई क्वॉरेंटाइन सेंटर में लोगों को समुचित व्यवस्था नहीं मिल रही है. वहीं कई प्रवासी श्रमिक बेरोजगार हो गए हैं. प्रवासियों की इन्हीं समस्याओं को देखते हुए सीपीआई कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल कर अपनी मांगे रखी.
कार्यकर्ताओं ने रखी अपनी मांगें
कार्यकर्ताओं ने बताया कि प्रवासी मजदूरों को सरकार की तरफ से कोई सुविधा नहीं मिल रही है. घर आ रहे प्रवासी मजदूरों के आने की समुचित व्यवस्था की जाए. ट्रेन और बस में खाने-पीने की व्यवस्था की जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि, बेरोजगार प्रवासी मजदूरों को घर चलाने के लिए आर्थिक मदद के तौर पर 10 हजार रुपए यात्रा भत्ता देने की हम सरकार से मांग करते हैं.