बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: CAA और जल जीवन हरियाली अभियान के विरोध में माले कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन - जल जीवन हरियाली अभियान

माले कार्यकर्ताओं ने सीएए और जल जीवन हरियाली अभियान के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया. जहां सचिव अजय कुमार ने बताया कि राज्य सरकार जल जीवन हरियाली अभियान चलाकर गरीबों के घर को उजाड़ रही है.

samastipur
माले कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

By

Published : Feb 25, 2020, 4:56 PM IST

समस्तीपुर: शहर में सीएए और जल जीवन हरियाली अभियान के नाम पर गरीबों के घर उजाड़े जाने के विरोध में माले कार्यकर्ता दरभंगा-पटना मुख्य मार्ग को जामकर प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

'देश के लोगों को तबाह करना चाहती है सरकार'
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार सीएए के नाम पर देश के लोगों को तबाह करना चाहती है. तो दूसरी ओर राज्य सरकार जल जीवन हरियाली योजना के नाम पर गरीबों के घर उजाड़ रही है. इन्हीं मुद्दे के साथ माले कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर प्रदर्शन करते हुए दरभंगा-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर नारेबाजी कर रहे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

'एकजुट होकर कर रहे विरोध प्रदर्शन'
सचिव अजय कुमार ने बताया कि राज्य सरकार जल जीवन हरियाली अभियान चलाकर गरीबों के घर को उजाड़ रही है. जबकि सरकार ने खुद कहा था कि 3 डिसमिल जमीन देकर गरीबों को बसाया जाएगा. बसाने की बात दूर यहां जल जीवन हरियाली अभियान के नाम पर गरीबों के घर तोड़कर उन्हें उजाड़ा जा रहा है. उसी तरह देश में सीएए लाकर देश के लोगों को तंग और तबाह करने की जो साजिश रची जा रही है. इसके खिलाफ सभी माले कार्यकर्ता एकजुट होकर सड़क पर उतर कर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details