बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: रेलवे अस्पताल में कोरोना के सैंपल का किया जाएगा परीक्षण

कोरोना मरीज के सैंपल की जांच के लिए सदर अस्पताल के बाद अब समस्तीपुर रेलवे अस्पताल में भी कोरोना सैंपल की जांच की जाएगी. इसके लिए रेलवे ने दो प्रमुख जांच लैब के साथ टाईअप किया. एक से दो दिन के अंदर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

Corona sample will be tested in Samastipur railway hospital
समस्तीपुर रेलवे अस्पताल में कोरोना के सैंपल का परीक्षण किया जाएगा

By

Published : Jul 3, 2020, 7:39 PM IST

समस्तीपुर:कोरोना महामारी का प्रकोप जिले में जारी है. वहीं, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर समस्तीपुर रेल मंडल ने एक निर्णय लिया है. अब रेलवे अस्पताल में भी कोरोना सैंपल की जांच की जाएगी. इसके लिए रेलवे ने दो प्रमुख जांच लैब के साथ समझौता किया है.

बता दें कि जिले में लागातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहीं, सदर अस्पताल में सैंपल की जांच की जा रही है. लेकिन अब रेलवे अस्पताल में भी कोरोना जांच की जाएगी. इससे रेल मंडल के करीब 10 हजार से अधिक रेलकर्मी और उसे परिवार वालों ने राहत मिलेगी. यह जांच पूरी तरह फ्री होगा.

समस्तीपुर रेलवे अस्पताल में कोरोना के सैंपल का परीक्षण किया जाएगा

एक से दो दिनों में मिलने लगेगी सुविधा
मंडल रेल अस्पताल के सीएमएस डॉ. गोविंद प्रसाद ने बताया कि कोरोना जांच के लिए पाथ काइंड और सेरम लैब के साथ अस्पताल का टाईअप किया गया है. जानकारी के अनुसार अगले एक से दो दिनों के अंदर रेलकर्मियों को यह सुविधा मिलने लगेगा. साथ ही यह सुविधा यहां 24 घंटे उपलब्ध होंगे.

रेलवे अस्पताल, समस्तीपुर

कोरोना मरीजों के लिए उम्मीद कार्यक्रम का आयोजन
बताया जा रहा है कि जिले में कोरोना मरीजों को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग काफी सक्रिय है. वहीं, जिले मेंकोरोना पॉजिटिव मरीजों के मानसिक तनाव को दूर करने के लिए ‘उम्मीद कार्यक्रम’ का आयोजन किया जाएगा. इसके तहत मरीजों को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया जाएगा. साथ ही हेल्पलाइन नंबर के जरिए लोग परामर्श भी ले सकेंगे.

रेलवे के कर्मियों को मिलेगा फायद

ABOUT THE AUTHOR

...view details