समस्तीपुर: चौथे चरण के चुनाव के चलते जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. उजियारपुर 22 और समस्तीपुर 23 में लोकसभा चुनाव को लेकर समाहरणालय के सभाकक्ष में कंट्रोल रूम बनाया गया है. यह रूम 29 अप्रैल सुबह 6 बजे से लेकर 30 अप्रैल सुबह 6 बजे तक कार्यरत रहेगा.
समस्तीपुरः चुनाव से पहले समाहरणालय में बना कंट्रोल रूम, सुरक्षा के कड़े इंतजाम - समाहरणालय
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्तीपुर में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है.
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्तीपुर में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. नियंत्रण कक्ष द्वारा वोटिंग के दौरान पूरी मतदान प्रक्रिया पर लगातार नजर रखा जाएगा. वहीं कोई भी समस्या उत्पन्न होने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि 22 उजियारपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के 134 उजियारपुर, 135 मोरवा, 136 सरायरंजन, 137 मोहद्दीनगर, 138 बिभूतिपुर के लिए अलग-अलग दूरभाष केंद्र लगाए गए हैं. वहीं दूसरी और 23 समस्तीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 131 कल्याणपुर, 132 वारिसनगर, 133 समस्तीपुर, 139 रोसड़ा विधानसभाओं के लिए अलग-अलग टेलीफोन लगाया गया है.