बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: DM की नेक पहल, शिवाजीनगर और पूसा प्रखंड में सामुदायिक किचन की हुई शुरुआत - पूसा प्रखंड

पूसा प्रखंड और शिवाजी नगर में सामुदायिक किचन की शुरुआत की गई है. जिसमें प्रतिदिन सैकड़ों गरीब खाना खाने पहुंचते हैं.

भोजन करते हुए लोग
भोजन करते हुए लोग

By

Published : May 15, 2021, 4:21 PM IST

समस्तीपुर: लॉकडाउन के दौरान जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के निर्देश पर 2 प्रखंडों में सामुदायिक किचनकी शुरुआत की गई है. शिवाजी नगर और पूसा प्रखंड में सामुदायिक किचन की शुरुआत कर गरीब और असहाय लोगों को भोजन कराया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:गया: लापता पोस्टर लगने के बाद सक्रिय हुए सांसद और विधायक, दोनों ने सामुदायिक किचन का लिया जायजा

सामुदायिक किचन की शुरुआत
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर पूरे बिहार में लॉकडाउन 25 मई तक लागू है. इसे लेकर गरीब असहाय लोगों के बीच रोजगार की समस्या बनी हुई है. वहीं जिलाधिकारी के निर्देश पर शिवाजीनगर और पूसा प्रखंड में सामुदायिक किचन की शुरुआत की गई है. जो प्रखंड प्रशासन के देखरेख में संचालित होगा. जिसमें इलाके के गरीब और असहाय लोग दो वक्त का भोजन कर पाएंगे.

सामुदायिक किचन की शुरुआत

ये भी पढ़ें:दरभंगा: DM ने सामुदायिक किचन का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

अन्य प्रखंडों में भी की जाएगी शुरुआत
किचन की शुरुआत होने से सैकड़ों लोग प्रतिदिन दोनों वक्त का भोजन करने पहुंच रहे हैं. वहीं सुबह में 11:00 से 12 बजे तक और संध्या में 6:00 से 7:00 के बीच सभी लोगों को भोजन कराया जा रहा है. जिससे कोरोना संकट काल में कोई बेरोजगार होकर भूखा न रह सके. वहीं जिलाधिकारी ने बताया जिले के अन्य प्रखंडों में भी जल्द ही सामुदायिक किचन की शुरुआत कर दी जाएगी. जिससे इलाके के लोग सरकारी स्तर पर संचालित सामुदायिक किचन में पहुंचकर अपने परिवार और बच्चों के संग दोनों वक्त का भोजन कर इसका लाभ उठा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details