समस्तीपुर: जानलेवा कोरोना महामारी और प्रभावी लॉकडाउनकी वजह से दाने-दाने को मोहताज गरीब और असहायों के लिए अब सामुदायिक किचेन की शुरुआत की गई है. जिलाधिकारी के निर्देश के बाद प्रखंड, नगर निगम, पंचायत और परिषद स्तर पर 28 जगहों पर यह सेवा शुरू की गई है.
चयनित जगहों पर सामुदायिक किचेन की शुरुआत
जनसम्पर्क विभाग के अनुसार, चयनित इन सभी जगहों पर जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया जा रहा है. वहीं इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का गंभीरता से पालन हो इसका भी निर्देश दिया गया है.