समस्तीपुर: जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के खादियाही और शाहपुर चौक के बीच एक पिकअप और ट्रक के आमने-सामने टक्कर हो गई. इसस दुर्घटना में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. जिसमें दो की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.
समस्तीपुर: पिकअप और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर, दो दर्जन से अधिक घायल - विभूतिपुर प्रखंड
समस्तीपुर में एक पिकअप और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना में दर्जनों लोग घायल हो गए हैं. फिलहाल सभी का इलाज जारी है.
बताया जा रहा है कि पिकअप गाड़ी पर 31 मजदूर सुपौल से लखीसराय धान रोपने के लिए जा रहे थे. इसी क्रम में विभूतिपुर प्रखंड के खदियाही और शाहपुर चौक के बीच ट्रक से टक्कर हो गई. जिसमें दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया गया.
कई लोग घायल
बता दें कि घायलों में विपिन सदा, पिता उपेंद्र सदा, विरेंद्र मुखिया, पिता खुशीलाल मुखिया, संजीत कुमार, पिता रामपाल मंडल, सहित कई लोग शामिल हैं. हादसे के बादग मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है. मामले की जांच पड़ताल जारी है.