बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एग्जीक्यूटिव ऑफिसर को थप्पड़ मारने वाले सफाईकर्मी की संदिग्ध मौत, तनाव से पुलिस-प्रशासन अलर्ट - कार्यपालक पदाधिकारी (ईओ ) जयचंद्र अकेला को थप्पड़ मारने का मामला

रोसड़ा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी (ईओ ) जयचंद्र अकेला को थप्पड़ मारने वाले सफाईकर्मी राम सेवक राय की संदिग्ध मौत हो गई है. पटना के पीएमसीएच में शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. राम सेवक के मौत के बाद से रोसड़ा में फिर से तनाव को देखते हुए पुलिस-प्रशासन अलर्ट है. पढ़ें पूरी खबर..

Samistipur
Samistipur

By

Published : Nov 6, 2021, 8:01 AM IST

समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर स्थित रोसड़ा नगर परिषद एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है. बीते दिनों रोसड़ा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी (Executive Officer) जयचंद्र अकेला को थप्पड़ मारने वाले सफाईकर्मी राम सेवक राय की संदिग्ध मौत हो गई है. राम सेवक राय की मौत शुक्रवार को इलाज के दौरान पटना के पीएमसीएच में हो गई. वहीं मौत के बाद सफाईकर्मियों की ओर से हंगामे की डर से बड़ी संख्या में पुलिस बल को समस्तीपुर पुलिस लाइन से रोसड़ा बुला लिया गया है.

इन्हें भी पढ़ें- सफाई कर्मी ने एग्जीक्यूटिव ऑफिसर को जड़ा थप्पड़, वेतन नहीं मिलने से था नाराज

ज्ञात हो कि बीते शुक्रवार को पुलिस ने ईओ जयचंद्र अकेला को थप्पड़ मारने के आरोप में राम सेवक को गिरफ्तार किया गया था. हाजत में ही तबीयत अचानक रविवार की शाम सफाईकर्मी की तबीयत अचानक खराब हो गई.

मृत सफाई कर्मी का फाइल वीडियो

आनफानन में उसे इलाज के लिए पुलिस ने रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थिति सामान्य नहीं होने के कारण डॉक्टरों ने उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था. इसके बाद परिजन उसे पटना ले जाने के बजाए इलाज के लिए वापस रोसड़ा लेकर चले गए थे.

इन्हें भी पढ़ें- रिश्तों में चाहिए मजबूती तो भाई दूज पर राश‍ि के अनुसार बहन को दें उपहार, बढ़ेगा स्‍नेह अपार

बुधवार को फिर से रामसेवक को उसके घर के लोग वापस इलाज करवाने के लिए पीएमसीएच पटना में भर्ती कराया गया था, जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गई. ज्ञात हो कि उस वक्त हाजत में सफाईकर्मी राम सेवक राय की तबीयत खराब होने पर उसके साथियों ने रोसड़ा थाने में तोड़फोड़ व हंगामा भी किया था और उसे उसके बाद उसे घर लेकर चले गए थे. जबकि सफाई कर्मी को इलाज की सख्त जरूरत थी.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध याहादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details