बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: आइसोलेशन सेंटर में हुई मारपीट में दो गंभीर रुप से घायल, 3 लोग हिरासत में - कोरोना वायरस

हकीमाबाद निवासी विकास कुमार राय और संतोष कुमार के बीच में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसी को लेकर विकास और संतोष ने अपने घर पर फोन करके कई लोगों को बुलवाकर अर्जुन शर्मा और मुकेश कुमार के साथ मारपीट करने लगा.

samastipur
samastipur

By

Published : Apr 7, 2020, 9:04 PM IST

समस्तीपुर: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिशनपुर स्कूल में बनेआइसोलेशन सेंटर में दो पक्षों में मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिशनपुर गांव के रहने वाले अर्जुन शर्मा, मुकेश पासवान और टिंकू ठाकुर तीनों जयनगर से 4 अप्रैल को समस्तीपुर पहुंचे थे. जहां प्रशासन द्वारा तीनों को कोरोना जांच के लिए सदर हॉस्पिटल भेजा दिया गया. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों द्वारा कोरोना जांच करने के बाद तीनों को आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया था.

घर से लोगों को बुलाकर की मारपीट
वहीं पूर्व से रह रहे हकीमाबाद निवासी विकास कुमार राय एव संतोष कुमार के बीच में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसी को लेकर विकास और संतोष ने अपने घर पर फोन करके कई लोगों को बुलाकर अर्जुन शर्मा और मुकेश कुमार के साथ मारपीट करने लगा. जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना से गांव में तनाव का माहौल
मुफस्सिल थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है. जख्मी अर्जुन शर्मा एवं मुकेश कुमार को इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल लाया गया है. डॉक्टर के अनुसार अर्जुन शर्मा का पैर टूट गया जिसका उपचार किया जा रहा है. वहीं इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. पुलिस ने करवाई करते हुए यशवंत कुमार, विकास कुमार राय और संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों का मेडिकल करा कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details