बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: खेलने के दौरान 40 फीट गहरे कुएं में गिरा बच्चा, मौत - पुलिस पदाधिकारी कविता मार्टिन

इस घटना के बारे में पुलिस अधिकारी कविता मार्टिन ने बताया कि बच्चा खेलने के दौरान कुएं में गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई.

कुएं में गिरा बच्चा
कुएं में गिरा बच्चा

By

Published : Dec 27, 2019, 7:42 AM IST

समस्तीपुर:जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के पाड़ गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. माता-पिता के इकलौते बेटे की 40 फीट गहरे कुएं में गिरने से मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

लोगों की भीड़ जुट गई
जानकारी के अनुसार राजेश कुमार के इकलौते 4 साल का बेटा देव राजकुमार अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था. खेलने के दौरान ही अचानक वह 40 फीट कुएं में गिर गया. बच्चों की तरफ से शोर मचाने पर परिजन दौड़े. कुएं में गिरे बच्चे को निकालने का प्रयास किया गया. जब तक बच्चे को निकाल पाते उसकी मौत हो चुकी थी. काफी प्रयास के बाद बच्चे के शव को बाहर निकाला गया. जैसे ही शव को बाहर निकाला गया परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. इस घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई.

खेलने के दौरान 40 फीट गहरे कुएं में गिरा बच्चा

खेलने के दौरान कुएं में गिरा
इस घटना की सूचना दलसिंहसराय पुलिस को दी गई. दलसिंहसराय पुलिस अपने दल बल के साथ गांव पहुंची. मामले की जानकारी लेते हुए परिजनों से मृत बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, इस घटना के बारे में पुलिस अधिकारी कविता मार्टिन ने कहा कि बच्चा खेलने के दौरान कुएं में गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details