बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: लॉकडाउन में बसों का परिचालन ठप, बस स्टैंड पर पसरा सन्नाटा - समस्तीपुर बस स्टैंड

लॉकडाउन में बसों के परिचालन को लेकर वायरस के संक्रमण का खौफ दिखने लगा था. आखिरकार अब बस स्टैंड परिचान थमने के बाद खाली हो गया है.

ममम
ममम

By

Published : Mar 29, 2020, 8:31 PM IST

समस्तीपुर: कोरोना को लेकर लगे लॉकडाउन के बाद भी कई स्थानों पर बसों का संचालन हो रहा था. जिसके बाद परिवहन विभाग की सख्ती का असर जिले में भी दिखने लगा है. अब बस स्टैंड को पूरी तरह खाली करा दिया गया है.

खाली पड़ी सड़कें

कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार के लागू लॉक डाउन का असर अब पूरी तरह जिले के बस स्टैंड में दिखने लगा है. दरअसल रोक के बावजूद जिस तरह बीते दिनों कई स्थानों पर बसों का परिचालन किया गया. उसके बाद जब सवाल उठे तो परिवहन विभाग ने सख्ती दिखाई और परिचालन पर रोक लगा दिया.

खाली पड़ी सड़कें

गौरतलब है कि वर्तमान हालात को देखते हुए यह जरूरी भी है कि हम खुद इसका गंभीरता से पालन करें. बहरहाल राज्य सरकार के 31 मार्च तक जारी लॉक डाउन को लेकर बस संचालक भी गंभीर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details