बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: गंडक नदी में डूबे सगे भाई-बहन की नहीं मिली लाश, अब भगत खोजने में जुटे

समस्तीपुर में सात दिन पहले गंडक नदी (Gandak River In Samastipur) में डूबे सगे भाई-बहन को ढूंढने में असफल एसडीआरएफ की टीम हुई तो अब उनकी तलाश भगत और पूजा-पाठ के जरिये हो रही है. अंधविश्वास के इस खेल को देखने के लिए नदी किनारे 7 दिनों से सैकड़ों महिलाएं और पुरुष खड़े हैं. पढ़ें पूरी खबर..

समस्तीपुर में भाई बहन डूब गए
समस्तीपुर में भाई बहन डूब गए

By

Published : Sep 28, 2022, 10:43 PM IST

समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर में भाई बहन डूब (Brother And Sister Drowned In Samastipur) गए. जिले के विभूतिपुर में 21 सितंबर को गंडक नदी मे नहाने के दौरान हादसा हुआ था जिसमें भाई-बहन डूब गए थे. एसडीआरएफ की टीम ने उन्हें खोजने की बहुत कोशिश की लेकिन उनका शव नहीं मिला. जिसके बाद परिजनों ने भगत की मदद से बच्चों के शव को खोजने की कोशिश कर रहे हैं. जिले के विभूतिपुर के पटवारा उत्तर गंडक घाट पर बीते करीब सात दिनों से जमघट लगा है. सैंकड़ों की संख्या में महिला-पुरुषों की भीड़ की निगाहें सिर्फ और सिर्फ नदी की धारा पर टिकी है.

ये भी पढ़ें-बिहार के बेतिया में एक ही परिवार के 4 लोगों की तालाब में डूबने से मौत

समस्तीपुर में 5 बच्चे डूबे :दरअसल 21 सितंबर की शाम यह बड़ा हादसा हुआ, नहाने के दौरान एक-एक कर पांच बच्चे नदी में डूब गए.वैसे गांव वालों ने तीन बच्चों को तो बचा लिया लेकिन दो बच्चों को बचाया नहीं जा सका. डूबे दोनों बच्चों की तलाश में एसडीआरएफ की दो टीमों के अलावे स्थानीय गोताखोरों ने काफी कोशिश की लेकिन दोनों बच्चों को नहीं ढूंढ पाई. बहरहाल बचाव दल ने आस छोड़ दिया तो अब पूजा-पाठ और भगत की मदद से डूबे बच्चों की तलाश की जा रही है.

डूबे बच्चों को खोजने में जुटे भगत :नदी तट पर अलग माहौल है. पूजा-पाठ और ढोल-नगाड़ों के बीच नाव से भगत नदी में शव की तलाश कर रहे हैं. वहीं किनारे पर खड़ी महिला आंचल उठा नदी से शव लौटने की गुहार लगा रही हैं. वैसे अब इसे आस्था कहे या अंधविश्वास, ग्रामीणों को अब भगत पर ही भरोसा है. जानकारी के अनुसार यह दोनों बच्चे पटवारा उत्तर गांव के सगे भाई-बहन बताए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details