बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: जिला प्रशासन का निर्देश, क्वारंटाइन लोगों के घरों के बाहर लगेगा बोर्ड - क्वारंटाइन लोगों के घरों के बाहर लगेगा बोर्ड

कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने नया निर्देश जारी किया है. इसके मुताबिक अब क्वारंटाइन कर रहे लोगों के घरों के बाहर बोर्ड लगाया जाएगा.

समस्तीपुर समाहरणालय
समस्तीपुर समाहरणालय

By

Published : Mar 27, 2020, 4:17 PM IST

समस्तीपुर: जिले में अब तक कोरोना वायरस का एक भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है. लेकिन, इससे पहले ही जिला प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. समस्तीपुर जिला प्रशासन के मुताबिक अब क्वारंटाइन कर रहे सभी लोगों के घरों के बाहर बोर्ड लगेगा. इस बोर्ड में संदिग्ध से जुड़ी सभी जानकारी अंकित की जाएगी.

कोरोना को लेकर फैलाई जा रही जागरूकता

जानकारी के मुताबिक जिला प्रशासन ने यह निर्देश दिया है कि जिले में बाहर से आए करीब 2748 लोगों के घरों के बाहर क्वारंटेन का बोर्ड जल्द लगाया जायेगा. इसमें बाहर से आए लोगों से सम्बंधित जानकारी जैसे उनका नाम व पता के साथ-साथ उसे कब तक क्वारंटेन किया गया है इसकी भी जानकारी अंकित होगी. इसके अलावे सम्बंधित क्षेत्र के बीडीओ और पीएचसी प्रभारी को प्रतिदिन ऐसे लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण जांच रिपोर्ट बनाने का निर्देश भी दिया गया है.

अस्पताल को कोरोना वार्ड

बिहार में कोरोना के 9 पॉजिटिव मामले

बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है. दिनों दिन मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. बिहार में कोरोना वायरस के 9 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसमें से 1 की मौत हो गई है. अन्य 8 आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details