समस्तीपुर: लॉकडाउन के दौरान जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान एक अनियंत्रित बाइक चालक ने पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी. जिससे पुलिसकर्मी जख्मी हो गया. हालांकि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने उन्हें फौरन प्राथमिक उपचार कर डीएमसीएच रेफर कर दिया.
वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार ने पुलिसकर्मी को मारी टक्कर, DMCH रेफर - coronavirus
समस्तीपुर में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक तेज बाइक सवार ने पुलिसकर्मी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पुलिसकर्मी जख्मी हो गया.
जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के गश्ती पुलिस अपने दल बल के साथ गोला रोड में वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. उसी दौरान एक युवक तेज गति से बाइक चलाता हुआ आया, पुलिस वाले ने उसे रोकने की कोशिश की. लेकिन युवक ने रुकने की बजाय पुलिस को जोरदार टक्कर मार दी और भागने का प्रयास किया. हालांकि दूसरे पुलिसकर्मी ने बाइक सवार को गिरफ्त में ले लिया. साथ ही घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया गया.
वरीय अधिकारियों ने लिया घायल का हाल
बता दें कि जख्मी पुलिसकर्मी होमगार्ड के जवान उमाशंकर प्रसाद सिंह हैं. जो विगत कई महीने से नगर थाने में तैनात हैं. वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना अध्यक्ष सीताराम प्रसाद और नगर थाना में तैनात अन्य पुलिस पदाधिकारी भी सदर अस्पताल पहुंचकर जख्मी होमगार्ड जवान उमाशंकर प्रसाद सिंह का हाल जाना.