समस्तीपुर:जिले में मोहर्रम के दौरान प्रशासन की ओर से चाक-चौबंद इंतजाम किए गए ताकि किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो. बावजूद इसके मारपीट की घटना सामने आई है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हकीमा बाद वार्ड 3 का मामला है, जहां मोहर्रम के दौरान अखाड़ा में नहीं खेलने पर घर में घुसकर एक ही परिवार के 5 सदस्यों के साथ जमकर मारपीट की गई.
पढ़ें-Watch Video : देखिए किस तरह बक्सर में दो पक्षों में जमकर चली लाठियां..
मोहर्रम के दौरान अखाड़ा नहीं खेलने पर मारपीट: मारपीट के बाद सभी लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हकीमा बाद वार्ड 3 के रहने वाले मोहम्मद हन्नान उनके तीन पुत्र मोहर्रम पर्व के दौरान अखाड़ा पर खेलने गए थे. वहीं पर पड़ोसी ने अखाड़ा पर साथ में खेलने को लेकर दबाव बनाया.
एक ही परिवार के पांच लोग जख्मी: मोहम्मद हन्नान और उनके तीनों बेटों ने अखाड़ा पर खेलने से मना कर दिया. उसके बाद सभी लोग अपने घर आ गए. पड़ोसी भी घर पहुंचकर मोहम्मद हन्नान के घर में घुस गया और पांच सदस्यों पर तेज धारदार हथियार से हमला करते हुए घर में लूटपाट किया. इस मारपीट में मोहम्मद नाल, शबाना परवीन, मोहम्मद अल्फाज, मोहम्मद मुदस्सीरप, मोहम्मद समाबिलादिन जख्मी हो गए.
जांच में जुटी पुलिस: सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में तैनात डॉ बीडी शर्मा के द्वारा सभी जख्मी लोगों का किया गया. वहीं इस घटना को लेकर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह से जानकारी प्राप्त की गई तो उन्होंने बताया कि इस घटना की जानकारी उन्हें मिली है. पुलिस पदाधिकारी को देख कर मामले की जांच कराई जा रही है. मामले की जांच कराए जाने के बाद इस घटना में उचित कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इस घटना के बाद पीड़ित परिवार में दहशत का माहौल कायम है.
"मामले की सूचना मिली है. पुलिस जांच कर रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी."- सुरेंद्र सिंह, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष