समस्तीपुर:लोक स्वास्थ्य परिवार और ग्रामीण स्वच्छता समिति के अध्यक्ष रामदेव राय ने गुरुवार को सदर अस्पताल और निजी नर्सिंग होम का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल परिसर में गंदगी का अंबार दिखा. साथ ही अस्पताल में डॉक्टर भी मौजूद नहीं थे.
अस्पताल परिसर में गंदगी का अंबार
सदर अस्पताल परिसर में मरीजों के लिए स्लाइस-ब्रेड के अलावा भोजन सामग्री में कुछ नहीं पाया गया. साथ ही किचन में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा था, और काम के दौरान वहां कर्मी उपस्थित नहीं पाए गए. इसके बाद टीम ने निजी नर्सिंग होम काशीपुर का औचक निरीक्षण किया. यहां की भी स्थिति वैसी ही पाई गई. अस्पताल का ओटी काफी गंदा पाया गया. साथ ही अस्पताल में कोई भी डॉक्टर उपलब्ध नहीं थे.
अस्पतालों का हुआ औचक निरीक्षण डॉक्टरों का अभाव
अस्पताल में कई मरीज भर्ती थे, लेकिन उनके इलाज और देखभाल के लिए कोई भी मौजूद नहीं था. एक परिजन ने बताया कि कुछ देर पहले ही सिजेरियन ऑपरेशन हुआ है, लेकिन जांच टीम को देखते ही संचालक मौके से फरार हो गए. इस बारे में अस्पताल के स्टाफ से पूछने पर बताया कि यहां डॉक्टर बुलाने पर आते हैं. इस अस्पताल में सभी तरह के ऑपरेशन के लिए एक ही डॉक्टर मौजूद रहते हैं.
जांच रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
निरीक्षण के बाद अध्यक्ष रामदेव राय ने कहा कि एसे प्राइवेट अस्पताल जिनका निबंधन नहीं है और जो सरकार के मानकों पर काम नहीं कर रहा है उस पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर सिविल सर्जनों पर भी कार्रवाई की जाएगी.