समस्तीपुर: कोरोना संक्रमण को लेकर लगाए गए लॉक डाउन के बीच अंत्योदय परिवार के प्रत्येक सदस्यों को अगले तीन महीने तक के मुफ्त राशन देने को लेकर जिला प्रशासन हरकत में है. इस योजना के तहत सभी परिवारों को पांच किलो चावल और एक किलो दाल दिया जाएगा. योजना में किसी भी गड़बड़ी को रोकने के मद्देनजर कई निर्देश दिए गए हैं. वहीं, इसके प्रचार-प्रसार के जरिए लोगों को जानकारी दी जाएगी.
बता दें कि जिले के करीब 38.96 लाख कार्डधारकों को अप्रैल से जून तक दिए जाने वाले मुफ्त राशन को लेकर जिला प्रशासन ने कई निर्देश दिए हैं. इसको लेकर प्रत्येक महीने के 7-8 तारीख से लेकर पूरे महीने लाभुक राशन का उठाव कर सकते हैं. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लाभुकों को मुफ्त पांच किलो चावल और एक किलो दाल दिया जाएगा.
लाभुकों के लिए अलग-अलग समय निर्धारित
वहीं, इसको लेकर जिले के सभी पीडीएस दुकानों का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक का निर्धारित किया गया है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए लाभुकों के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया गया है. इसके अनुरूप सीनियर सिटीजन, अन्य कार्डधारी व महिला कार्डधारकों का समय अलग-अलग होगा. यही नहीं इस वितरण से जुड़ी किसी भी गड़बड़ी या समस्या के लिए सभी बीडीओ, सीओ और सीडीपीओ को इसकी जिम्मेदारी दी गयी है.
सभी जानकारियों का होगा प्रचार-प्रसार
बता दें कि सरकार के इस योजना से सम्बंधित सभी जानकारियों का प्रचार प्रसार करने का भी निर्देश दिया गया है. साथ ही राशन वितरण के दौरान कोरोना फैलाव के नियंत्रण को लेकर जारी निर्देशो का भी गंभीरता से पालन करने का निर्देश पीडीएस दुकानदार व अधिकारियों को दिया गया है.