बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: बेजुबानों के लिए पशुपालन विभाग की अच्छी पहल, जल्द बनेंगे 15 'प्याऊ' - Water

समस्तीपुर जिला सूखे की चपेट में है. जल स्तर नीचे चले जाने से आमजनों के साथ-साथ बेजुबान जानवर भी पानी के लिए परेशान हैं. जानवरों के लिए पशुपालन विभाग 15 सामुदायिक प्याऊ बनाने जा रही है.

समस्तीपुर

By

Published : May 29, 2019, 6:19 PM IST

समस्तीपुर: इस भीषण गर्मी में आमजनों के साथ-साथ बेजुबान जानवर भी बेहाल हैं. पशुपालन विभाग ने जानवरों के लिए अच्छी पहल की है. विभाग जिले के कई स्थानों पर पशुओं की प्यास बुझाने के लिए सामुदायिक प्याऊ बनाने जा रही है. इससे पशुओं को पानी के लिए दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा.

इस भीषण गर्मी में पूरा प्रदेश पानी की समस्या से परेशान है. समस्तीपुर में स्थित कई तालाब इस गर्मी से सूख गये हैं. बेजुबान पशु प्यास बुझाने के लिए शहर में इधर-उधर भटक रहे हैं. नालों के गंदे पानी ही उनके जीवन का सहारा बना हुआ है. अगर कुछ दिनों तक यही हाल रहा तो, पानी के बिना इन बेजुबानों की मौत भी हो सकती है.

पशुपालक और पशुपालन पदाधिकारी का बयान

जल्द बनेंगे 15 प्याऊ
इस समस्या को ईटीवी भारत ने पहले भी प्रमुखता दी थी. इसके बाद पशुपालन विभाग ने एक्शन लेते हुए जिले के लगभग 15 से अधिक स्थानों पर जानवरों के लिए प्याऊ बनाने का निर्णय किया है. इसको लेकर जिला पशुपालन पदाधिकारी ने कहा कि 15 से अधिक स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है. इन स्थानों पर जल्द ही सामुदायिक प्याऊ बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा. इससे पशु आसानी से प्यास बुझा पाएंगे. पशुपालकों को भी राहत मिलेगा.

अपने घरों के बाहर रखें पानी
बहरहाल, इन बेजुबानों की रक्षा कैसे हो इसे लेकर लोगों को गंभीर और सजग होने की जरूरत है. ऐसे में अगर घरों के बाहर पानी का इंतजाम किया जाए तो कुछ हद तक पशु-पक्षियों को इस मौसम में थोड़ी राहत मिल सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details