समस्तीपुर:जिले के सभी दलों के कार्यकर्ता एकजुट होकर केंद्र सरकार से किसान विरोधी कानून वापस लेने की मांग की. वहीं इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर समस्तीपुर-दरभंगा-पटना मार्ग को जाम कर दिया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. जिससे मुख्य सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई. आने-जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
'आंदोलन अनवरत चलता रहेगा'
प्रदर्शनकारियों का बताना था कि लोकसभा एवं राज्यसभा से पास किसान विरोधी तीनों काला कानून को केंद्र सरकार जब तक वापस नहीं लेती है, तब तक आंदोलन अनवरत चलता रहेगा. वहीं दूसरी ओर आरजेडी कार्यकर्ता एकजुट होकर नगर थाना क्षेत्र के सरकारी बस स्टैंड में धरना देकर विरोध जताया.
गाड़ियों की लग गई लंबी कतारें
दरअसल, केंद्र सरकार के द्वारा नए किसान बिल लाए जाने के खिलाफ सभी दल के कार्यकर्ता भारत बंद का आवाहन करते हुए सड़क पर उतर गए और समस्तीपुर-दरभंगा-पटना मार्ग को जाम कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इस दौरान गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई, लेकिन प्रदर्शनकारियों के गर्म तेवर को देखते हुए पुलिस के तेवर भी नरम दिख रही थी.
सड़क पर प्रदर्शन करते लोग. ‘सड़क से लेकर सदन तक हल्ला बोलते रहेंगे’
इस दौरान नगर थाना की गश्ती पुलिस की मौजूदगी देखी गई. प्रदर्शन स्थल पर कोई भी मजिस्ट्रेट की तैनाती नहीं की गई थी. वहीं दूसरी ओर आरजेडी कार्यकर्ता एकजुट होकर केंद्र सरकार के विरोध में सरकारी बस स्टैंड में धरना देकर विरोध जताया.
वहीं इस मौके पर आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसान विरोधी कानून लाए जाने का मतलब है कि अंग्रेज शासन काल आ गया है. किसान को भी अब सरकार की गुलामी सहना पड़ेगा, जो बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अगर सरकार इस काले कानून को वापस नहीं लेती है, तो सड़क से सदन तक हल्ला करते रहेंगे.