बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: ईटीवी भारत की खबर का असर, मुरादपुर घाट पर शुरू हुई फ्री नाव सेवा

रोसरा अनुमंडल के मुरादपुर से विशनपुर को जोड़ने वाली पुल टूट जाने के बाद आवागमन बाधित था. स्थानीय लोग निजी नाव से 20 रुपए देकर इस पार से उस पार जा रहे थे. खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन की ओर से फ्री नाव सेवा शुरू हो गई है.

नाव से बागमती नदी पार करते लोग

By

Published : Aug 9, 2019, 4:30 PM IST

समस्तीपुर: जिले के रोसरा अनुमंडल के मुरादपुर बागमती नदी पर बना पुल धराशायी हो जाने से लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. 20 रुपये भाड़ा देकर लोग नाव से इस पार से उस पार हो रहे थे. ईटीवी भारत की टीम ने इसकी सूचना जिलाधिकारी को दी. सूचना मिलते ही उन्होंने एडिशनल कलेक्टर को मुरादपुर घाट पर सरकारी नाव व्यवस्था करने का आदेश जारी कर दिया.

धराशायी पुल

समस्तीपुर के रोसरा अनुमंडल के मुरादपुर से विशनपुर को जोड़ने वाली पुल टूट जाने के बाद आवागमन बाधित था. स्थानीय लोग निजी नाव से इस पार से उस पार जा रहे थे. 20 रुपये भाड़ा देकर लोग नाव से इस पार से उस पार हो रहे थे. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. ईटीवी भारत की टीम ने जब लोगों को परेशानी में देखा तो इसकी सूचना जिलाधिकारी को दी. सूचना मिलते ही जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह मुरादपुर घाट पर सरकारी नाव की व्यवस्था करने का आदेश जारी कर दिया.
लोगों को हो रही थी काफी परेशानी
खानपुर प्रखंड के दस हजार आबादी वाले गांव के लोगों का संपर्क रोसरा से टूट गया था. उनका एकमात्र सहारा नदी मार्ग बचा था. लोग अपने रोजमर्रा का काम करने के लिए निजी नाव के जरिए 20 रुपये भाड़ा दे कर आना जाना कर रहे थे. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही थी.

प्रशासन ने मुहैया कराया नाव
ईटीवी भारत ने निभाया जन सरोकार
ईटीवी भारत हमेशा से जनता से जुड़ी समस्याओं को प्रमुखता से दिखाता है. ईटीवी भारत जनसरोकार का प्रतिनिधित्व करता है. एक बार फिर से ईटीवी भारत के पहल का असर हुआ है. मुरादपुर घाट पर लोगों को आने-जाने में अब 20 रुपये नहीं देने पड़ रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम की पहल के बाद प्रशासन की ओर से मुरादपुर घाट पर सरकारी नाव की व्यवस्था कर दी गयी है.जिसके बाद लोग अब सरकारी नाव के सहारे आवाजाही कर रहे हैं. इससे इलाके के लोगों में खुशी देखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details