बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: खेलने के दौरान नदी में डूबने से मासूम की मौत - child drowned

शांति नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने शव को बाहर निकाला.

शोकाकुल परिजन
शोकाकुल परिजन

By

Published : Jun 18, 2020, 9:53 AM IST

समस्तीपुर: जिले के चकमेहसी थाना के सोरमार गांव स्थित नदी में खेलने के दौरान एक 7 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई. स्थानीय ग्रामीणों ने बच्चे के शव को निकाला. वहीं, ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

घटना के संंबंध में बताया जा रहा है कि कमेहसी थाना क्षेत्र के सोरमार गांव स्थित शांति नदी में बुधवार की दोपहर एक बच्चा खेलने के दौरान डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से बच्चे के शव को पानी से निकाला गया. वहीं. मृतक की पहचान मोहम्मद परवेज के 7 वर्षीय पुत्र तनवीर के रूप में की गई है. मृतक अपने मामा के घर सोरमार गांव में मोहम्मद मुर्शीद के यहां रहता था.

जांच में जुटी पुलिस

मानवाधिकार कार्यकर्ता बृज किशोर मिश्रा ने अंचलाधिकारी अभय पद दास सहित थानाध्यक्ष को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस आगे की कार्रवाई की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details