समस्तीपुर:बिहार (Bihar) के सरकारी विद्यालय (Government School) में पढ़ने वाले पहली से आठवीं तक के बच्चों को किताब खरीदने के लिये शिक्षा विभाग (Education Department) की ओर से अकाउंट में पैसा भेजा गया, लेकिन अकाउंट में पैसा आने के बावजूद आधे से अधिक बच्चों के पास पढ़ने के लिये किताबें नहीं हैं. किताब खरीद को लेकर विभाग की ओर से पुस्तक मेले (Book Fair) का भी आयोजन किया गया, लेकिन बच्चों के अभिभावकों पर इसका कोई खास असर नहीं दिखा.
ये भी पढ़ें: शिक्षा विभाग की घोर लापरवाही, नामांकित हैं 24 बच्चे, 5 ही आते हैं स्कूल
समस्तीपुर जिले में पहली से आठवीं तक पढ़ने वाले करीब 55 फीसदी बच्चों के पास पढ़ने के लिए किताबें नहीं हैं. जिसको लेकर विभाग गंभीर है. सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले पहली से आठवीं क्लास के करीब सात लाख बच्चे हैं. इनमें से आधे से अधिक बच्चे बिना किताब के ही पढ़ाई कर रहे हैं. शिक्षा विभाग की ओर से किताब खरीद को लेकर बच्चों के खाते में राशि जरूर भेज दी गई, लेकिन किताब खरीद को लेकर बहुत से अभिभावकों ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई.