समस्तीपुर: जिले में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को कुल 246 कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आये हैं. जिसके बाद जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 905 हो गई है.
ये भी पढ़ें-Bihar Corona Update: गोपालगंज के पूर्व सिविल सर्जन डॉ टीएन सिंह की कोरोना से मौत
246 लोगों में संक्रमण की पुष्टि
जिले में कोरोना संक्रमण का प्रसार तेजी से बढ़ रहा है. एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मंगलवार को जनसंपर्क विभाग के जारी कोरोना रिपोर्ट के आंकड़ो को देखे तो अब तक मिले सभी आंकड़े ब्रेक होता दिख रहा है. सोमवार को जहां जिले में 90 मरीज मिले थे. वहीं, मंगलवार को 3864 के जांच में 246 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिला मुख्यालय के ग्रामीण और शहरी इलाकों में संक्रमण का आंकड़ा सबसे तेजी से बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें-नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में सात मरीजों की मौत
तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में 51 और व्यक्तियों की मौत हो जाने से मंगलवार को राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1841 हो गई. वहीं राज्य में अब तक संक्रमित हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 342059 हो गई है. मंगलवार को कोरोना वायरस 10455 नए मामले प्रकाश में आए हैं, उनमें राजधानी पटना में सबसे अधिक 2186 नए मामले सामने आए हैं.