बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bank Loot In Samastipur: समस्तीपुर में बैंक लूट, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से 20 लाख ले उड़े अपराधी

बिहार के समस्तीपुर में अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से करीब 20 लाख की लूट की गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है.

South Bihar Gramin Bank
South Bihar Gramin Bank

By

Published : Mar 15, 2023, 12:35 PM IST

Updated : Mar 15, 2023, 1:10 PM IST

समस्तीपुर में बैंक लूट

समस्तीपुर:समस्तीपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने बैंक में घुसकर लूटकी बड़ी घटना को अंजाम दिया है. घटना की सूचना पर सदर डीएसपी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं. वहीं इस घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जाता है कि 4 की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने बैंक में घुसकर बैंक कर्मियों को कब्जे में लेकर लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें: Samastipur Bank Loot : समस्तीपुर में ग्रामीण बैंक से 9 लाख की लूट, दिनदहाड़े कैश लेकर बदमाश फरार

समस्तीपुर के बैंक में लूट: प्राप्त जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर ऐलॉथ स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा में हथियारबंद अपराधियों के द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद सदर डीएसपी सेहवान अभी पकरी अपने दल बल के साथ बैंक पहुंचकर बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच में जुट गए हैं. हालांकि लूट की रकम का अभी खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि लगभग 20 लाख की लूट हुई है.

20 लाख की लूट:बैंक खुलने के बाद ही 4 की संख्या में हथियारबंद अपराधी बैंक में घुस गए. कर्मियों को कब्जे में लेते हुए बैंक से लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया और लूटने के बाद अपराधी आराम से मौके वारदात से फरार हो गए हैं. बैंक में मौजूद ग्राहकों के अनुसार अपराधियों ने चेहरे छुपाए हुए थे लेकिन उनकी संख्या चार थी.

"अपराधी चार संख्या में थे. अपराधी मास्क और हेलमेट लगाए हुए थे.सभी के हाथों में हथियार था."- ग्राहक

"सभी इलाके को सील कर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है ताकि अपराधियों की गिरफ्तारी हो सके. बैंक में लूट की रकम के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है. अभी इस मामले में किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है. मुसरीघरारी ताजपुर और मुफस्सिल पुलिस के द्वारा इलाके की नाकेबंदी कर छापेमारी की जा रही है."-सेवाभावी फाखरी,सदर डीएसपी

Last Updated : Mar 15, 2023, 1:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details