बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुरः पुलिस ने 12 घंटे के अंदर अपहृत बच्चे को किया बरामद, 2 गिरफ्तार

सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार ने बताया कि मामले में पैसे के लेन-देन की बात सामने आ रही है.

समस्तीपुर

By

Published : Nov 18, 2019, 11:28 AM IST

समस्तीपुरः जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र से अपहृत बच्चे को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया. जिससे लोगों में पुलिस को लेकर एक बार फिर विश्वास बहाल हुआ है. पुलिस ने बच्चे के माता-पिता को थाने बुलाकर बच्चा सौंप दिया. सकुशल बच्चा मिल जाने से उसके माता-पिता बेहद खुश हैं.

ये भी पढ़ेंः DGP ने क्राइम को लेकर की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

स्कूल से गायब हुआ था बच्चा
जानकारी के अनुसार 4 वर्षीय राहुल कुमार स्कूल गया था. वह टिफिट के समय मैदान में खेल रहा था. तभी बाइक सवार दो बदमाश आए और उसे बहलाकर अपने साथ लेकर चले गए. इसकी सूचना घर पर पहुंची तो घर वाले सकते में आ गए. बच्चे के पिता दरभंगा में रहते हैं. जानकारी मिलते ही वो भी घर पहुंचे. फिर थाने जाकर मामले की जानकारी पुलिस को दिया.

समस्तीपुर में पुलिस को बड़ी सफलता

पैसे के लेन-देन का है मामला
मामला दर्ज कर पुलिस तत्परता से बच्चे की तलाश में जुट गई. छानबीन के दौरान घटना के 12 घंटे के अंदर पुलिस बच्चे को सकुशल बरामद कर ली. सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार ने बताया कि मामले में गोविंद कुमार और विनय कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि मामले में पैसे के लेन-देन की बात सामने आ रही है. पुलिस जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details