समस्तीपुर:जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है. इस महामारी को देखते हुए जहां सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाया है ताकि कोरोना के चयन को तोड़ा जा सके. जिले में अब तक 600 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से दो सरकारी कर्मचारियों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें:समस्तीपुर: भूमि-विवाद में एक व्यक्ति की पीटकर हत्या
दो सरकारी कर्मचारियों की मौत
जिले में कोरोना से मौत के आंकड़े लगातार वृद्धि हो रही है. 18 अप्रैल, रविवार को डीआरएम कार्यालय के लेखा विभाग में कार्यरत अकाउंट ऑफिसर की कोरोना संक्रमण से रेलवे अस्पताल में मौत हो गई. ठीक 24 घंटे के बाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर इलाके में 52 वर्षीय डीएवी स्कूल के शिक्षक की भी कोरोना संक्रमण से मौत हो गई.
ये भी पढ़ें:समस्तीपुर का ग्रामीण क्षेत्र बना कोरोना का हॉटस्पॉट, जिले में मिले 124 नए केस
इलाके को किया गया सील
जिला प्रशासन की टीम ने आनन-फानन में दोनों शवों का दाह संस्कार करवाया. मोहनपुर स्थित उनके आवास के आस पास के इलाके को सील करते हुए कंटेनमेंट जोन घोषितकर दिया गया है. इस दौरान बाहरी लोगों के इलाके में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. साथ ही लोगों को भी बाहर निकलने से मना कर दिया गया है.