समस्तीपुर: जिले में दाखिल खारिज न होने से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. ऑनलाइन और समय सीमा के निर्धारण के बाबजूद 19 हजार से ज्यादा मामले लंबित. लोगों का आरोप है कि ज्यादातर मामलों का निष्पादन कर्मचारियों की लापरवाही के कारण नहीं हो पा रही है.
दाखिल खारिज के लिए लगाना पड़ रहा है चक्कर
दाखिल खारिज को लेकर आम लोगों को बेहतर सुविधा देने और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की तमाम कोशिशें जिले में फेल होती नजर आ रही है. बहरहाल दाखिल खारिज को लेकर लोग के सीओ कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. जिले में दाखिल-खारिज के करीब 1 लाख 94 हजार 253 आवेदन प्राप्त हुए थे. जिसमें से एक लाख के करीब मामले का निष्पादन किया गया. वही, 70 हजार के करीब आवेदन रद्द किए गए और 19 हजार से अधिक मामले अभी भी विभिन्न सीओ कार्यालय में लंबित है.