बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दाखिल-खारिज के 19 हजार मामले लंबित, अधिकारियों के चक्कर लगा रही जनता - filing and dismissal

शासन और प्रशासन की तरफ से अधिकारियों को समय से दाखिल खारिज के मामले निपटाने के निर्देश दिए गये हैं. उसके बावजूद जिले में 19 हजार से अधिक मामले लंबित पड़े हैं.

Breaking News

By

Published : Mar 13, 2021, 10:54 PM IST

समस्तीपुर: जिले में दाखिल खारिज न होने से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. ऑनलाइन और समय सीमा के निर्धारण के बाबजूद 19 हजार से ज्यादा मामले लंबित. लोगों का आरोप है कि ज्यादातर मामलों का निष्पादन कर्मचारियों की लापरवाही के कारण नहीं हो पा रही है.

दाखिल खारिज के लिए लगाना पड़ रहा है चक्कर
दाखिल खारिज को लेकर आम लोगों को बेहतर सुविधा देने और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की तमाम कोशिशें जिले में फेल होती नजर आ रही है. बहरहाल दाखिल खारिज को लेकर लोग के सीओ कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. जिले में दाखिल-खारिज के करीब 1 लाख 94 हजार 253 आवेदन प्राप्त हुए थे. जिसमें से एक लाख के करीब मामले का निष्पादन किया गया. वही, 70 हजार के करीब आवेदन रद्द किए गए और 19 हजार से अधिक मामले अभी भी विभिन्न सीओ कार्यालय में लंबित है.

ये भी पढ़ें-8 जिलों में सीटी स्कैन सेंटर का शुभारंभ, मेडिकल कॉलेजों का नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर

वहीं, कल्याणपुर ब्लॉक में सबसे अधिक 2224 आवेदन लंबित है जबकि सबसे कम पूसा प्रखंड में 376 मामले दाखिल खारिज के लंबित पड़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details