सहरसा:बिहार (Bihar) के सहरसा (Saharsa) जिले के मुरलीवंसतपुर वार्ड नंबर 16 में देर रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या (Murder) कर दी. बताया जा रहा है कि गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. परिजनों ने उसे लेकर आनन-फानन में सहरसा सदर अस्पताल लेकर आये लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस (Police) मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है.
ये भी पढ़ें:गोपालगंज में किराना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने दुकान से लूटे 15 हजार रुपये
मृतक की पहचान बिहरा थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी जनार्दन यादव के 25 वर्षीय पुत्र उदय यादव के रुप में की गयी है. फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है कि आखिर किस कारण युवक की हत्या की गयी है. पुलिस ने मौके से युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिये भेज दिया है.