सहरसाः सदर थाना क्षेत्र में हुई गोलीबारी (Firing) में एक 30 वर्षीय युवक घायल (Youth Injured) हो गया. गंभीर अवस्था में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना सदर थाना क्षेत्र के कैलू चौक की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंःपटना: प्राइवेट स्कूल पर गोलीबारी का आरोप, पुलिस ने कहा- मामला संदेहास्पद
सदर थाना क्षेत्र में अपराधियों का हौसला बढ़ता जा रहा है. जहां आए दिन गोली मारने का मामला सामने आ रहा है. जानकारी के मुताबिक एक बार फिर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. बताया जाता है कि विजेंद्र यादव का पुत्र सूरज यादव अपनी साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था. तभी कैलू चौक पर राजेंद्र यादव, विपिन यादव और सुमन यादव सहित कई अन्य अज्ञात लोगों ने उसे खदेड़ा.