बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा में तेज रफ्तार का कहर, टैंकर ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत - etv bharat news

एक बाइकसवार युवक सहरसा में सड़क हादसा का शिकार बन गया. तेज रफ्तार से आ रहे एक टैंकर ने बाइकसवार को सामने टक्कर मार दी. इस हादसे में युवक की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना के विरोध में रोड जाम कर कर उग्र प्रदर्शन किया.

हादसे में युवक की मौत
हादसे में युवक की मौत

By

Published : Sep 6, 2022, 10:11 AM IST

Updated : Sep 6, 2022, 12:53 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा में सड़क हादसेमें (Youth Died In Road Accident In Saharsa ) एक युवक के मौत हो गई. दरअसल तेज रफ्तार टैंकर और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइकसवार युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई. घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबा जी कहरा कुटी के पास की है. पुलिस मामले की जांच मेंं जुटी है. घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने बांस बल्ला लगाकर रोड जाम कर दिया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंःAccident Live Video : देखिए किस तरह तेज रफ्तार जान पर बान आती है

हादसे में युवक की मौत

दोस्त को स्टेशन छोड़कर आ रहा था घरः सहरसा में मंगलवार की सुबह सदर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया. बाबा जी कहरा कुटी के पास तेज रफ्तार टैंकर और बाइक की आमने सामने टक्कर में बाइकसवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी है. मृतक युवक की पहचान लालू कुमार यादव के रूप में हुई है. वह नवहट्टा प्रखंड अंतर्गत डरहार ओपी क्षेत्र के बेली गांव वार्ड नं 10 का रहने वाला बताया जा रहा है. मृत युवक के दोस्त दर्शन कुमार ने बताया कि युवक लालू कुमार यादव बेलही गांव से मुझे सहरसा स्टेशन वैशाली ट्रेन पकड़ाने गया था. हमको छोड़ कर वापस गांव जा रहा था.उसी दौरान बाबाजी कहरा कुटी के पास टैंकर ने कुचल दिया. इससे लालू की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

''घटना की जानकारी मिली है. पुलिस को घटना स्थल पर भेजा गया है. घटना की जांच की जा रही. शव भी सड़क से हटाया जाएगा''-सुधाकर, थानाध्यक्ष सदर थाना

दोस्त को काॅल करने पर हादसे का पता चलाः दर्शन कुमार ने आगे बताया कि जब मेरी ट्रेन खुल गयी तो मैंने अपने मित्र के मोबाइल पर ट्रेन खुलने की जानकारी देने के लिए कॉल किया. इस पर किसी दूसरे व्यक्ति ने फोन रिसीव किया और बोला जिस युवक को काॅल किए हैं, उसका एक्सीडेंट हो गया है. ट्रेन सहरसा प्लेट फॉर्म से से खुली ही थी हम तुरंत खिरयही के पास उतरकर घटना स्थल पर पहुंचे तो देखे की मेरा मित्र का शव रोड पर पड़ा हुआ था. इस घटना को लेकर सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. पुलिस को घटना स्थल पर भेजा गया है. जांच की जा रही है.

"लालू कुमार यादव बेलही गांव से मुझे सहरसा स्टेशन वैशाली ट्रेन पकड़ाने गया था. हमको छोड़ कर वापस गांव जा रहा था.उसी दौरान बाबाजी कहरा कुटी के पास हादसा हुआ. ट्रेन खुलने की जानकारी देने के लिए जब मैंने उसे कॉल किया तो किसी दूसरे व्यक्ति ने फोन रिसीव किया और बोला जिस युवक को काॅल किए हैं, उसका एक्सीडेंट हो गया है"-दर्शन कुमार, मृतक के दोस्त

Last Updated : Sep 6, 2022, 12:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details