सहरसाः बिहार के सहरसा जिले में बेरोजगारी से परेशान युवक ने पॉलिटेक्निक रेलवे ढाला के पास ट्रेन से कटकर खुदखुशी (Youth Commits Suicide In Sarhasa Due To Unemployment ) कर ली. ट्रेन की चपेट में आने से शरीर 2 भागों में बंट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लिए अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुट गयी है. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
पढ़ें-बिहार में का बा, बेरोजगारी बा! 10 महीनों में तीन गुना वृद्धि, NCSP के आंकड़े
सौर बाजार थाना क्षेत्र में है युवक का घर: युवक की पहचान सौर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत सुहथ गांव, वार्ड नंबर-10 निवासी रमेश यादव के 26 वर्षीय पुत्र शंकर कुमार के रूप में की गयी है. वह बीए पास था और कई सालों से नौकरी के लगातार आवेदन कर रहा था, लेकिन उसे नौकरी नहीं मिल पायी थी. हाल के दिनों वह वह परिवार चलाने के लिए गांव में दो जगहों पर कुछ बच्चों को पढ़ाता था. कोरोना से हुए कर्ज और बढ़ती महंगाई के कारण इन दिनों परिवार चलाने में उसे परेशानी हो रही थी. परिवार वालों के अनुसार बेरोजगारी के कारण मानसिक दबाव में उसने खुदकुशी कर ली.
कागजात ले नौकरी के लिए निकले थे, शाम में घर वालों को मिली मौत की खबरःशंकर कुमार के छोटे भाई मंजेश कुमार ने बताया कि उनके पिता दिल्ली में मजदूरी करते हैं. बड़े भाई शंकर गांव में रहकर ट्यूशन पढ़ाते थे. उनकी दो बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है. घर का खर्च वही उठाया करते थे. वे लगातार नौकरी की तलाश में थे. सुबह 9 बजे कागजात लेकर सहरसा के लिए निकले थे.