बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा में जबरन घर में घुसकर किया छेड़छाड़, विरोध करने पर महिला और उसके भाई को पीटा - सहरसा न्यूज

सहरसा में महिला के साथ दबंगों ने छेड़छाड़ किया और विरोध करने पर महिला की जमकर पिटाई कर दी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आरोपी महिला के साथ हमेशा गलत व्यवहार करते थे. और विरोध करने पर झगड़ा करते थे. ऐसे ही एक दिल जब महिला से छेड़छाड़ कर रहे थे तो महिला ने विरोध किया तो महिला के साथ साथ उसके भाई को भी पीट दिया.

सहरसा में महिला से छेड़छाड़
सहरसा में महिला से छेड़छाड़

By

Published : Aug 30, 2022, 10:03 PM IST

सहरसा:बिहार के सहरसा में महिला से छेड़छाड़ (Crime In Saharsa) करने का मामला सामने आया है. जिले के बनगांव थाना अंतर्गत भुसवर डीह गांव में बीते देर शाम 29 अगस्त को एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने का (Woman Molested In Saharsa) मामला सामने आया है. वहीं जब महिला ने छेड़खानी का विरोध किया तो दरिंदों ने मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया. आनन-फानन में परिजनों ने जख्मी महिला को सदर अस्पताल में भर्ती करवा दिया है, जहां महिला का इलाज चल रहा है. इस घटना को लेकर जख्मी महिला बनगांव थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-रिश्तेदारों ने दोस्तों के साथ मिलकर किशोरी से किया सामूहिक दुष्कर्म, आरोपियों की तलाश में छापेमारी

सहरसा में महिला से छेड़छाड़ :मिली जानकारी के अनुसार मुन्नी देवी (काल्पनिक) कल बीते सोमवार को अपने घर में खाना बना रही थी, उसी समय शिवम और आदित्य (बदला हुआ नाम) महिला के साथ गलत नियत से छेड़छाड़ करने लगे. जब महिला ने छेड़छाड़ को लेकर विरोध किया तो दरिंदे महिला की गला दबाने लगे. उसके बाद जब महिला हल्ला की तो महिला का पिता और भाई आंगन पहुंचे और बचाने की कोशिश की. उसी दौरान दोनों दरिंदों ने गाली-गलौच करते हुए महिला के आंगन से फरार हो गए फिर कुछ देर के बाद दोनों दरिंदों ने महिला के सिर पर रॉड से मारकर सिर फोड़ दिया. जिससे महिला बेहोश होकर गिर गई.

दबंगों ने महिला को पीटा : उसके बाद जब महिला का भाई अपनी बहन को बचाने गया तो उसको भी हथियार के बट से सिर फोड़ दिया. आनन-फानन में परिजनों के द्वारा दोनों जख्मी को नजदीक के पीएचसी बरियाही ले गए, वहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया है, जहां दोनों भाई बहन का इलाज जारी है. इस घटना को लेकर पीड़ित के द्वारा बनगांव थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. वहीं बनगांव थानां अध्यक्ष बिनोद सिंह ने कहा कि- 'महिला के द्वारा आवेदन दिया गया है, जिसमें छेड़छाड़ करने की बात कही गयी है. जांच की जा रही है. दोनों पक्षों के तरफ से मारपीट हुई है, दोनो पक्षों के तरफ से आवेदन भी प्राप्त हुआ है. प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details