पटना:दिवंगत बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) बिहार के सहरसावासियों के दिलों में इस तरह बसे हैं कि आज भी वहां के लोग कहते हैं कि बॉलीवुड के धोनी कल ही आए थे. दरअसल, सहरसा में क्रिकेट खेलते हुए सुशांत सिंह राजपूत का वीडियो आज भी लोगों के मोबाइल फोन में है. उनके साथ ली गई सेल्फी आज भी लोगों ने अपने पास संभाल कर रखा है, जो लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट पर दिख जाएंगे. सुशांत का जन्म 21 जनवरी 1986 को बिहार के पटना में हुआ था. सुशांत सिंह राजपूतके जन्मदिन को लेकर सहरसावासी भावुक हो उठते हैं.
यह भी पढ़ें -SSR Birth Anniversary: कम उम्र में खूब कमाई शोहरत लेकिन बहुत जल्द हार गए जिंदगी की जंग
सुशांत सिंह राजपूत आखिरी बार 13 मई 2019 को सहरसा स्थित अपने गांव आये थे. यहां उन्होंने कुल देवी की पूजा की थी. इसके बाद वे सीधे गांव में क्रिकेट खेल रहे युवाओं के पास पहुंच गए थे और उनके साथ क्रिकेट खलने लगे थे. अभिनेता सुशांत को अपनी आंखों से क्रिकेट खेलता देखने के लिए आसपास के कई गांवों के लोग वहां पहुंच गए थे. उनका अंदाज बिल्कुल धोनी की तरह ही था. डाउन टू अर्थ सुशांत देसी अंदाज में क्रिकेट खेल रहे थे. बार-बार वे गेंद को हवा में दूर तक हिट कर रहे थे. गर्मी ज्यादा थी तो पसीना भी आ रहा था लिहाजा वे अपनी टीशर्ट की अस्तीनों को भी ऊपर करते हुए क्रिकेट खेल रहे थे. इन सभी यादों को संजोये हुए सहरसावासी उनके जन्मदिन पर भावुक हो उठते हैं.