बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनावी समर में चरम पर वाहन चेकिंग, पुलिस रडार पर असामाजिक तत्व - bike cheking

प्रदेश में चुनाव को नजर में रखते हुए पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान की शुरूआत की है. इस अभियान की मदद से सड़क से जाने वाले अवैध सामाग्री पर नजर रखी जाएगी.

वाहन चेकिंग

By

Published : Apr 6, 2019, 2:44 AM IST

सहरसा: लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आचार संहिता को सख्ती से लागू करने के लिये पुलिस ने जगह-जगह वाहन चेकिंग अभियान शुरू की है. यह अभियान शहर के विभिन्न हिस्सों में लागू की गई. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में शुरू की गई वाहन चेकिंग से चालकों में मचा हड़कंप मच गया है.

वाहन चेकिंग

दरअसल भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा के लिये अधिसूचना जारी करने के बाद से जिला प्रशासन ने आदर्श आचार संहिता के तहत सख्ती से कानून लागू की है. इस कड़ी में शुक्रवार की देर शाम एसडीपीओ ने शहर के विभिन्न हिस्सों में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया.

बड़ी संख्या में की गई चेकिंग
बड़ी संख्यां में चार पहिया और दो पहिया वाहनों की चेकिंग की गई. इस दौरान चालाकों की आर्म्स की तालाशी ली गई. चुनाव से पूर्व चलाये जाने वाले सघन वाहन चेकिंग अभियान जिला प्रशासन की अच्छी पहल मानी जा रही है. अधिकांश अवैध सामग्री की ढुलाई और असामाजिक तत्वों का आवागमन जादातर सड़क मार्ग से ही होता है. ऐसे में इस अभियान से न सिर्फ ऐसे तत्वों को नियंत्रित किया जा सकता है बल्कि इससे आदर्श चुनाव आचार संहिता को पालन करवाने में मदद भी मिलता है.

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने दी जानकारी
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव आचार संहिता को देखते हुये सघन वाहन चेकिंग किया जा रहा है जिसका उद्देश्य एक मात्र असामाजिक तत्वों को नियंत्रित करने के अलावा अवैध सामग्री के तस्करी पर रोक लगाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details