बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने महिला को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत - अनियंत्रित ट्रैक्टर ने महिला को मारी टक्कर

सहरसा में सड़क हादसे (road accident in saharsa) में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला सुबह खेत से घर जा रही थी, तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने महिला को टक्कर मार दिया. घायल महिला की इलाज के दौरान मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

अनियंत्रित ट्रैक्टर ने 60 वर्षीय महिला को मारी टक्कर
अनियंत्रित ट्रैक्टर ने 60 वर्षीय महिला को मारी टक्कर

By

Published : Nov 3, 2022, 10:50 AM IST

Updated : Nov 3, 2022, 11:04 AM IST

सहरसा: बिहार में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ताजा मामला बिहार के सहरसा का है. जहां एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर (road accident in saharsa) ने एक बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी. टक्कर में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. महिला की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. घटना बनगांव थाना क्षेत्र के बलहा गरिया गांव की बताई जा रही है. मृतक महिला की पहचान 60 वर्षीय सुबो देवी के रुप में हुई है.

ये भी पढ़ें-नवादा में तेज रफ्तार का कहर, बस और स्कॉर्पियो की टक्कर में कई लोग जख्मी

ट्रैक्टर की टक्कर से महिला की मौत:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आज सुबह महिला अपने खेत से घर जा रही थी. उसी दौरान अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने महिला को टक्कर मार दिया. जिससे महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई. जिसे आनन फानन में परिजनों के द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां जख्मी महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी.

मामले की जांच में जुटी पुलिस:घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा ट्रैक्टर को पकड़ लिया गया है. गौरतलब है कि इन दिनों तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से ऐसी घटनाएं आम हो गई है.

"ट्रैक्टर की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान मौत होने की खबर सामने आई है. ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है".-विनोद कुमार, थानाध्यक्ष, बनगांव


ये भी पढ़ें-सड़क हादसे के बाद मदद के बजाय पिकअप वैन से टमाटर लूटने की मची होड़, घायल की मौत

Last Updated : Nov 3, 2022, 11:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details