सहरसा: बिहार में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ताजा मामला बिहार के सहरसा का है. जहां एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर (road accident in saharsa) ने एक बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी. टक्कर में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. महिला की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. घटना बनगांव थाना क्षेत्र के बलहा गरिया गांव की बताई जा रही है. मृतक महिला की पहचान 60 वर्षीय सुबो देवी के रुप में हुई है.
ये भी पढ़ें-नवादा में तेज रफ्तार का कहर, बस और स्कॉर्पियो की टक्कर में कई लोग जख्मी
ट्रैक्टर की टक्कर से महिला की मौत:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आज सुबह महिला अपने खेत से घर जा रही थी. उसी दौरान अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने महिला को टक्कर मार दिया. जिससे महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई. जिसे आनन फानन में परिजनों के द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां जख्मी महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी.