बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा में भीषण सड़क हादसा, मुंडन संस्कार में जा रहे 10 साल के बच्चे समेत 3 की मौत - सहरसा सोनबरसा राज पथ

सहरसा में एक अनियंत्रित बस ने बाइक को रौंद (road accident in Saharsa) दिया. इस भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में एक 10 साल का बच्चा भी शामिल है. एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. एक अन्य सड़क दुर्घटना में 6 लोग घायल हो गये.

road accident in Saharsa
road accident in Saharsa

By

Published : Feb 21, 2022, 7:18 AM IST

सहरसा:बिहार के सहरसा में एक बड़ा सड़क हादसाहुआ है. इसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत (Three killed in road accident in Saharsa) हो गयी. बस की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. यह हादसा घटना सहरसा सोनबरसा राज पथ (Saharsa Sonbarsa Raj Path) के नवटोलिया के पास हुआ. मृतकों में दस साल का एक बालक (Three killed in in Saharsa) भी शामिल है. वहीं, एक की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. लोगों में मातम पसरा है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए कुछ लोग बाइक से जा रहे थे. तभी एक अनियंत्रित बस ने बाइक को रौंद दिया. जिससे बाइक सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. मृतकों में दस साल का एक बच्चा भी शामिल है. घटना के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को जब्त कर लिया. बस के मालिक का पता लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: VIDEO में देखें मौत का खौफनाक मंजर, ट्रक ने बाइक सवार परिवार को रौंद डाला

वहीं, दूसरी घटना महिषी थाना क्षेत्र के तेघरा बांध पर हुई. जहां सड़क हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया है. घायल शख्स का नाम संजय राम बताया जा रहा है. सदर थाना क्षेत्र के कहरा कुटी के पास भी यात्रियों से भरी एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. ऑटो में छह लोग सवार थे. सभी ऑटो सवार बुरी तरह घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

ये भी पढ़ें: सड़क किनारे खेल रही बच्ची को ट्रैक्टर ने रौंदा, मौके पर मौत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details