सहरसा:जिले में बीते 24 अगस्त को नरसिंह झा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. हथियार और लूट की कार, बाइक सहित तीन अपराधियों भी गिरफ्तार किया गया है. रविवार देर रात इन अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की.
सहरसा: नरसिंह झा हत्याकांड का मुख्य आरोपी सहित 3 अपराधी गिरफ्तार, लोडेड पिस्टल बरामद - तीन अपराधी गिरफ्तार
24 अगस्त को नरसिंह झा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. हथियार और लूट की कार, मोटरसाइकिल सहित तीन अपराधियों भी गिरफ्तार किया गया है.
मुख्य आरोपी को किया गया गिरफ्तार
दरअसल बीते 24 अगस्त को पुरीख गांव के समीप नरसिंह झा की हत्या हुई थी. पुलिस ने नरसिंह झा हत्याकांड के मुख्य आरोपी श्रवण पासवान और दो अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया. वहीं, मुख्य आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी की बाइक, कार, एक लोडेड देशी पिस्टल, सहित दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बिहरा थाना क्षेत्र के सिहौल चौक पर वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान तेज गति से आ रही एक कार और एक मोटर साइकिल को पुलिस ने पकड़ा जिसमें तीनो अपराधी बैठे हुए थे. जिसको पुलिस ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया. जिसमें एक मुख्य आरोपी श्रवण पासवान जो पस्तपार गांव का रहनेवाला है. जो बीते 24 अगस्त को सुपौल निवासी नरसिंह झा हत्याकांड का मुख्य आरोपी है. वहीं, उनके साथ दो अन्य अपराधी बिहरा गांव निवासी सोनू देव और रहुआ गांव निवासी अशोक कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है.
जिंदा कारतूस भी हुआ बरामद
सदर डीएसपी प्रभाकर तिवारी ने बताया कि नरसिंह झा हत्याकांड के मुख्य आरोपी महिषी थाना क्षेत्र के पस्तपार निवासी श्रवण पासवान को देसी लोडेड पिस्तौल और चोरी के मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है.आरोपी के खिलाफ महिषी थाना में चार मामले पहले से दर्ज है. वहीं, नवहट्टा थाना समेत अन्य थानों में भी उसके खिलाफ मामले दर्ज होने की सूचना है. श्रवण पासवान के अपराधिक इतिहास को निकाला जा रहा है. वहीं, उसके दो अन्य साथी चोरी के कार के साथ गिरफ्त में लिए गए हैं. जिनमें बिहरा गांव निवासी सोनू देव के पास से एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ. वहीं, कार में सवार रहुआ गांव के निवासी अशोक कुमार को भी गिरफ्त में लिया गया है. उन्होंने कहा कि नरसिंह झा हत्या कांड में श्रवण पासवान से पहले अनिल यादव और मो शमीम को जेल भेजा जा चुका है.