सहरसा: सुशांत सिंह राजपूत मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का उनके चाचा प्रो. देव किशोर सिंह ने स्वागत किया है. उन्होने कहा कि कोर्ट का फैसला सराहनीय है. साथ ही न्याय की उम्मीद बढ़ाने वाला भी है.
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की पुलिस जिस तरह से इस मामले में जांच के नाम पर टाल मटोल कर साक्ष्य को छुपा रही थी, ऐसे में सुप्रीम कोर्ट का फैसला काफी स्वागतयोग्य है. इसके लिये हमलोग आभार व्यक्त करते हैं. न्यायालय के इस फैसले से हमलोगों को आस जगी है कि अब सुशांत मामले में न्याय मिल जाएगा.
सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने जतायी खुशी
सु्प्रीम कोर्ट का फैसला आते ही सुशांत सिंह राजपुत की बहन श्वेता कार्ति सिंह ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की है और लिखा- फाइनली सुशांत केस की सीबीआई करेगी जांच.
सुशांत के भाई नीरज बबलू ने कहा
सुप्रीम कोर्ट के फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के मामले की जांच सीबीआई से कराने के फैसले पर सुशांत के चचेरे भाई नीरज कुमार बबलू ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अब इस मामले में न्याय की उम्मीद बंधी है. उन्होंने कहा कि इस फैसले से तसल्ली हुई है. उन्होंने कहा कि अब इस मामले की जांच सीबीआई करेगी, जिससे हम सभी को न्याय की उम्मीद बंधी है.