बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्रों का हंगामा, शिक्षक को बंधक बनाकर काटा बवाल - student protest in saharsa

छात्रों का आरोप है कि कॉलेज में पढ़ाई के नाम पर सिर्फ खिलवाड़ हो रहा है. यहां रुटीन के हिसाब से पढ़ाई नहीं हो पा रही है. हम पढ़ाई में सिलेबस से पीछे चल रहे हैं.

बंधक शिक्षक

By

Published : Sep 27, 2019, 5:49 PM IST

सहरसा: जिले के पॉलिटेक्निक कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं की कमी के कारण छात्रों ने जमकर हंगामा किया. छात्रों का प्रदर्शन इतना उग्र हो गया कि उन्होंने शिक्षकों को बंधक बनाकर गेट में ताला लगा दिया और घंटों बवाल काटा.

देखिए खास रिपोर्ट

क्या है मामला?
दरअसल, पॉलिटेक्निक कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं को लेकर सीनियर छात्रों ने कॉलेज में खूब हंगामा किया. छात्रों का आरोप है कि कॉलेज में पढ़ाई के नाम पर सिर्फ खिलवाड़ हो रहा है. यहां रुटीन के हिसाब से पढ़ाई नहीं हो पा रही है. हम पढ़ाई में सिलेबस से पीछे चल रहे हैं.

छात्रों का आरोप
वहीं, दूसरे छात्रों ने कहा कि कॉलेज में पीने के पानी से लेकर टॉयलेट तक में पानी की व्यवस्था नहीं है. शिक्षकों की मनमानी से समूचे कॉलेज में अनुशासनहीनता चरम पर पहुंच चुकी है. इसलिए उन्होंने शिक्षकों को बंधक बनाकर गेट के बाहर ताला लगाकर प्रदर्शन करना पड़ा रहा है.

छात्रों को शांत कराती पुलिस

पुलिस ने कराया मामला शांत
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मामले को बढ़ते देख पुलिस ने छात्रों को शांत कराया. इस दौरान उग्र छात्रों ने कहा कि अगर जल्द ही उचित सुविधा नहीं मिलती है तो फिर से वह एक बड़ा आंदोलन कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details