सहरसा: बिहार में सहरसा (Saharsa) के कहरा में 12 पंचायतों का चुनाव 155 बूथों पर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से हुआ. पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) को लेकर बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. महिलाएं बड़ी संख्या में कतारबद्ध होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रही थीं. इसी कड़ी में विभिन्न मतदान केंद्रों के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बड़ी संख्या में पुलिस बलों के साथ निरीक्षण भी करते रहे. कहीं किसी भी तरह से वोटरों को दिक्कत न हो, इसके लिये पीठासीन पदाधिकारी व अन्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गए.
ये भी पढ़ेंःमुखिया प्रत्याशी पति ने बूथ में घुसकर की गुंडई, विरोध करने पर समर्थकों से पिटवाया
मौके पर मौजूद जिलाधिकारी कौशल कुमार की मानें तो कहरा प्रखंड में द्वितीय चरण का मतदान सभी 155 बूथों पर शान्तिपूर्ण रूप से हुआ. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे. सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट जोनल व सुपर जोनल मजिस्ट्रेट सक्रिय रहे. कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. एक दो व्यक्ति को अरेस्ट किया गया है, जो मतदान के दौरान गड़बड़ी कर रहे थे.
वहीं मतदान की प्रक्रिया धीमी होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि देखिये इसमें बायोमिट्रिक अटेंडेंस इंट्रोड्यूस किया गया है. ऑनलाइन मोड में पहले था, अब इसे ऑफलाइन मोड में किया गया है. जिससे मतदान की गति तेज हुई. इस प्रक्रिया के कुछ फायदे हैं. इससे बोगस वोटिंग को रोक पाएंगे. वोटिंग थोड़ी धीमी हुई ती. बाद में मतदान की गति तेज हो गई थी. यदि लाइन में वोटर लगे रहेंगे तो वह अपना मतदान कर सकते है.
'चुनाव के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. दूसरे अनुमंडल से भी पुलिस बलों को बुलाकर चुनाव कार्य में लगाया गया है. चुनाव के दौरान भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. जिससे मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण रूप से चल रही है. जहां भी सूचना मिलती है वहां से भीड़ को हटा दिया जाता है. जो वोट डालने आते हैं, उसे ही रहने को कहा गया है. किसी भी तरह से अनावश्यक भीड़ न लगाएं. जहां भी कुछ गड़बड़ी हुई है, वहां कुछ लोगों को रोका भी गया.'-लिपि सिंह, एसपी
बता दें कि दूसरे चरण में आज सहरसा जिले के कहरा प्रखंड के 12 पंचायतों के 155 मतदान केंद्रों पर मतदान अपने निर्धारित समय पर शुरू हुआ था. दूसरे चरण के चुनाव में बुधवार को 1176 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. जिसमें जिला परिषद सदस्य पद के लिए 30, मुखिया पद के लिए 115, सरपंच पद के लिए 64, पंचायत समिति पद के लिए 88, वार्ड सदस्य पद के लिए 638 एवं पंच पद के लिए 241 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे.
ये भी पढ़ेंःVoting Percent @ 5 PM: पंचायत चुनाव के पहले चरण में 60% मतदान